रांचीः राजधानी के वार्ड नंबर 26 में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. मौका था पार्क के शिलान्यास का. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शहर के डिप्टी मेयर मौजूद थे. एक तरफ शिलान्यास कार्यक्रम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ मुख्य अतिथि जहां बैठे थे, वहां से चंद कदम पीछे ही सुअरों की फौज अपनी मस्ती में लगे थे.
इस शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. लेकिन इस ओर न ही डिप्टी मेयर का ध्यान गया और न ही वार्ड पार्षद का. वहां मौजूद लोग लगातार गंदगी की समस्या को गिनवाते नजर आए.
वार्ड 26 के हरमू हाउसिंग बी टाइप कॉलोनी में लगभग 22 लाख की लागत से पार्क बन रहा है. वहां की एक खास बात ये है कि पार्क के आसपास मौजूद लगभग 30 घरों में से 25 घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सालों से काम कर रहा है. जिस वजह से इस इलाके में कभी भी पानी की समस्या नहीं हुई.
वार्ड पार्षद अरुण झा ने अपने संबोधन में कहा कि वहां के लोग पानी की समस्या को लेकर कभी फोन नहीं करते. इससे मैं गौरवान्वित होता हूं. वहीं, उन्होंने भी माना है कि हाउसिंग बोर्ड ने एक खाली जमीन में बाउंड्री कर दिया है. जिससे वहां कचरे का अंबार जमा हो गया है. जिसे साफ कराने में वो असमर्थ हैं.
ये भी पढ़ें- कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में BJP कोर कमेटी की बैठक, जेपी नड्डा ने चुनाव को लेकर दिए गुरुमंत्र
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने उस इलाके के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गंदगी की समस्या के निदान के लिए निगम की ओर से कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने वहां के लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के सालों से इस्तेमाल किए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने आग्रह किया कि वो अपने घरों को स्मार्ट बनाए ताकि उनका मोहल्ला भी स्मार्ट हो सके. जिससे उन्हें होल्डिंग टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिल सके.