रांची: राजधानी में लगातार बिजली की समस्या देखी जा रही है. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के सख्त दिशा-निर्देश देने के बावजूद भी बिजली विभाग बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में असफल हो रहा है.
रांची में बिजली की लचर व्यवस्था पर धुर्वा निवासी सुमित बताते हैं कि आए दिन बिजली नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की दिक्कतों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार सूचित किया जा रहा है. बावजूद इसके बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है.
वहीं, देवकली देवी का कहना है कि लगातार पावर कटने की वजह से लोगों को घरेलू कामों में दिक्कत, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बाधा और पानी की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं, खिलाड़ी प्रदीप पूर्ति और आनंद टोप्पो बताते हैं कि बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन भर खेलने के बाद जब हम घर पहुंचते हैं तो बिजली नहीं रहने की वजह से गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि पिछली बार मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समीक्षा बैठक भी की थी. इसके बावजूद भी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और पदाधिकारियों को इसका कोई प्रभाव तक नहीं पड़ रहा है. बिजली की समस्या पूरे राजधानी में लगातार जारी है. सरकार पूरे राज्य में पूर्ण बिजली देने की बात कह रही है. लेकिन अधिकारियों के सुस्त रवैये की वजह से सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है.