ETV Bharat / state

रांची में पीने के पानी की समस्या, चापाकल सूखे, टैंकर से पहुंचाया जा रहा पानी

रांची में पीने के पानी की समस्या है. इन मोहल्लों में लगे चापाकल भी पानी नहीं दे रहे हैं. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. हालांकि, रांची नगर निगम टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचा रहा है, लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है.

people-struggling-with-drinking-water-problem-in-ranchi
रांची में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:19 PM IST

रांचीः रांची में पीने के पानी की समस्या से लोग वर्षों से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से स्थायी निदान नहीं किया जा सका है. इससे राजधानीवासियों को गर्मी के दिनों में बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है. स्थिति यह है कि दर्जनों मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. हालांकि, जिन मोहल्लों में पानी की समस्या है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. टैंकर के पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटती है, जो बारी-बारी से पानी लेने को मजबूर होते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःमानसून से पहले नालों की सफाई में जुटा RMC, कर्मचारियों की कमी के बावजूद मिला सफाई कार्य का बेहतर अवसर

रांची नगर निगम के वार्ड संख्या-1, 3, 21, 23, 26, 27, 28, 31, 34, 38 में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इन वार्डों में रहने वाले लोग नगर निगम के टैंकर पर निर्भर हैं. स्थिति यह है कि लोगों को घंटों टैंकर का इंतजार करना पड़ता है. इतना ही नहीं, गर्मी के कारण इन इलाकों में ग्राउंड वाटर नीचे चला गया है, जिससे चापाकल पानी नहीं दे रहे हैं. निगम अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिन 30 से 35 टैंकर पानी एक-एक वार्ड में भेजा जाता है, ताकि लोगों को पानी की समस्या नहीं हो. इसके बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

वर्षों से पीने के पानी की समस्या

वार्ड संख्या-26 के पार्षद अरुण झा ने कहा कि वार्ड में पानी की समस्या वर्षों से है. पीएचडी के माध्यम से पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम भी अपने स्तर से प्रयास कर रहा है, ताकि लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हैं.

रांचीः रांची में पीने के पानी की समस्या से लोग वर्षों से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से स्थायी निदान नहीं किया जा सका है. इससे राजधानीवासियों को गर्मी के दिनों में बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है. स्थिति यह है कि दर्जनों मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. हालांकि, जिन मोहल्लों में पानी की समस्या है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. टैंकर के पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटती है, जो बारी-बारी से पानी लेने को मजबूर होते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःमानसून से पहले नालों की सफाई में जुटा RMC, कर्मचारियों की कमी के बावजूद मिला सफाई कार्य का बेहतर अवसर

रांची नगर निगम के वार्ड संख्या-1, 3, 21, 23, 26, 27, 28, 31, 34, 38 में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इन वार्डों में रहने वाले लोग नगर निगम के टैंकर पर निर्भर हैं. स्थिति यह है कि लोगों को घंटों टैंकर का इंतजार करना पड़ता है. इतना ही नहीं, गर्मी के कारण इन इलाकों में ग्राउंड वाटर नीचे चला गया है, जिससे चापाकल पानी नहीं दे रहे हैं. निगम अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिन 30 से 35 टैंकर पानी एक-एक वार्ड में भेजा जाता है, ताकि लोगों को पानी की समस्या नहीं हो. इसके बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

वर्षों से पीने के पानी की समस्या

वार्ड संख्या-26 के पार्षद अरुण झा ने कहा कि वार्ड में पानी की समस्या वर्षों से है. पीएचडी के माध्यम से पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम भी अपने स्तर से प्रयास कर रहा है, ताकि लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.