रांचीः राजधानी रांची अपर बाजार के 29 दुकानों को रांची नगर निगम की ओर से दुकान सील करने का नोटिस के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. इसके बावजूद 72 घंटे में सभी प्रतिष्ठानों को सील करने के लिए नगर निगम की टीम अपर बाजार पहुंची. लेकिन टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रांची विधायक सीपी सिंह समेत झामुमो नेता महुआ मांझी भी विरोध में व्यवसायियों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कहा किसी भी हाल में रांची नगर निगम का यह फरमान अपर बाजार की दुकानों में लागू नहीं होने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रांची प्रशासन के खिलाफ धरना पर बैठे मोरहाबादी मैदान के दुकानदार, कहा- वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही हटाए दुकान
रांची अपर बाजार दुकान सील करने पहुंची रांची नगर निगम की टीम का लोगों ने विरोध किया है. जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को रांची नगर निगम की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि अपर बाजार में कई प्रतिष्ठानों का नक्शा पास नहीं होने पर वर्ष 2019 में अवैध निर्माण का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में नगर आयुक्त की ओर से 27 जुलाई 2021 को अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश भी दिया गया है. मामले को लेकर अपीलीय प्राधिकार की ओर से कोई रोक नहीं लगाई गयी है. इसलिए 72 घंटे में सभी प्रतिष्ठानों को सील कर दिया जाएगा और इसी निर्देश के तहत नगर निगम की टीम मंगलवार को पुलिस दलबल के साथ अपर बाजार पहुंची. इस दौरान व्यवसायियों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं के विरोध का सामना रांची नगर निगम टीम को करना पड़ा.
रांची अपर बाजार के कामधेनु कॉम्प्लेक्स सहित अन्य प्रतिष्ठानों ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. नगर निगम की ओर से इनका नक्शा पास नहीं होने का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है. याचिका में कहा गया है कि जब यह मामला अपीलीय प्राधिकार में लंबित है तो नगर निगम की ओर से की जाने वाली कार्रवाई न्याय संगत नहीं है. इसलिए नगर निगम के आदेश को निरस्त किया जाए. फिलहाल मामला अदालत के पक्ष में है और नगर निगम की टीम दुकानों को सील करने के लिए अपर बाजार पहुंची थी. इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में इन दुकानों को सील नहीं करने दिया जाएगा. वह व्यवसायियों के साथ हमेशा से खड़े थे और खड़े रहेंगे. दूसरी ओर झामुमो नेता महुआ मांझी ने भी व्यवसायियों के समर्थन में बातें कही हैं.