ETV Bharat / state

जोहार नगर मॉडल ने चोरी की वारदातों पर लगाया ब्रेक, पुलिस अब दूसरे मोहल्ले में भी करेगी ये प्रयोग - रांची खबर

रांची के जिस मोहल्ले के लोगों को अपने घर में चोरी होने की आदत सी पड़ गई थी. अब वही मोहल्ला तीसरी आंख की निगहबानी की वजह से पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है. हम बात कर रहे हैं रांची के जोहार नगर की जहां एक समय ऐसा था कि लोगों ने चोरी की घटनाओं से त्रस्त हो कर अपने घर के बाहर पोस्टर लगा दिया था. जिसमें यह लिखा हुआ था कि इस घर में कई बार चोरी हो चुकी है अब यहां कुछ नहीं है. लेकिन अब यही मोहल्ला पूरी तरह से सीसीटीवी की जद में आ चुका है, जिसके बाद चोरी की घटनाएं कम हो गई हैं.

Cctv in johar nagar
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:20 PM IST

रांची: न्यू पुंदाग स्थित जोहार नगर में लगातार चोरियां हो रही थी. रहवासी परेशान थे. लोगों ने घर के बाहर सामान रखना बंद भी कर दिया था. कई बार तो खुद आधी रात को जागकर घर की रखवाली की. लेकिन चोरियां कम नहीं हुई. दर्जनों चोरी की शिकायतें थाने में की गई. मगर पुलिस ने भी चोरों को दबोचने की दिशा में कार्रवाई नहीं की. जब पुलिस ने साथ नहीं दिया, तब मुहल्लेवासियों ने खुद समस्या का निदान करने का निर्णय लिया.

मुहल्लेवासियों ने खुद खर्च कर मुहल्ले में आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया. बिजली के सभी पोल में यह लिख दिया कि आप कैमरे की नजर में हैं. कैमरा लगाने के बाद मुहल्ले में न सिर्फ चोरी की घटनाएं थमी, बल्कि जमावड़ा और छेड़खानी जैसी वारदातें भी कम हो गई. हालांकि कैमरा लगने से पहले एक माह में 20 चोरी की घटनाएं हुई थी. कैमरा लगने के बाद इलाके की महिलाएं अब बेफिक्र होकर घर से निकलती हैं. मुहल्लेवासियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मुहल्ले में और एक दर्जन कैमरे लगाए जाएंगे ताकि मुहल्ला पूरी तरह से सुरक्षित हो जाए.

देखें स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें- नामकुम में चोरों का आतंक, छह महीने में कई घरों और दुकानों को बनाया निशाना

अब मुहल्ले में नहीं लगता जमावड़ा

मुहल्लेवासियों ने बताया कि जोहार नगर के चौराहे और गली में नशेड़ियों और मनचलों का जमावड़ा लगता था. अक्सर मुहल्ले में मारपीट जैसी घटनाएं घटती थी. लेकिन जब से सीसीटीवी कैमरा जोहार नगर में लगा है, तब से न तो जमावड़ा लग रहा है और न ही मनचले भी आ रहे हैं.

Cctv in johar nagar
घर के बार पोस्टर
व्हाट्सएप ग्रूप समिति का किया गठन

चोरी और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए मुहल्लेवासियों ने एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाया है. जिसका नाम जोहार नगर समिति रखा है. इस ग्रूप में 120 लोग जुड़े हुए हैं. ग्रूप ने पुंदाग ओपी प्रभारी को भी शामिल किया गया है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि हर तरह की सूचनाएं डाली जाती है. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मुहल्ले में घूम रहा है तो इसकी भी सूचना डाली जाती है, ताकि पुलिस और मुहल्लेवासी सतर्क हो जाएं और तुरंत कार्रवाई करें.

Cctv in johar nagar
मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे
एक सौ से अधिक है घर

जोहार नगर में एक सौ से ज्यादा मकान हैं. इनमें से अधिकतर मकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साइकिल से लेकर जेवरात व नगदी तक की चोरी की है. बताया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति घर बंद कर जाता था. दूसरे दिन उस मकान में चोरी हो जाती थी. कैमरा लगने से पहले एक माह में 20 से अधिक चोरी की घटनाएं हुई थी.

Cctv in johar nagar
सीसीटीवी कंट्रोल रूम

ये भी पढ़ें- रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर, सुरक्षित नहीं रहा उनका घर


दूसरे मोहल्ले में आजमाया जाएगा जोहार मॉडल

वर्तमान समय में जोहार नगर में चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लग चुका है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि कुछ चोरी की घटनाएं जरूर सामने आई थी, जिनमें से त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन सिटी एसपी ने जोहार नगर के वासियों की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि यह एक बेहतर उदाहरण है और इसका इस्तेमाल दूसरे मोहल्ले में भी किया जाएगा. ताकि पुलिस और पब्लिक मिलकर आपराधिक वारदातों को रोकने में कामयाब हों. सिटी एसपी के अनुसार कई बार बड़े-बड़े अपराधी भी वैसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़े गए हैं जो आम लोगों के घरों में लगे होते हैं. अगर पब्लिक अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस का साथ दें तो अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम नहीं दे पाएंगे.

Cctv in johar nagar
इस घर में हुई थी चोरी

रांची: न्यू पुंदाग स्थित जोहार नगर में लगातार चोरियां हो रही थी. रहवासी परेशान थे. लोगों ने घर के बाहर सामान रखना बंद भी कर दिया था. कई बार तो खुद आधी रात को जागकर घर की रखवाली की. लेकिन चोरियां कम नहीं हुई. दर्जनों चोरी की शिकायतें थाने में की गई. मगर पुलिस ने भी चोरों को दबोचने की दिशा में कार्रवाई नहीं की. जब पुलिस ने साथ नहीं दिया, तब मुहल्लेवासियों ने खुद समस्या का निदान करने का निर्णय लिया.

मुहल्लेवासियों ने खुद खर्च कर मुहल्ले में आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया. बिजली के सभी पोल में यह लिख दिया कि आप कैमरे की नजर में हैं. कैमरा लगाने के बाद मुहल्ले में न सिर्फ चोरी की घटनाएं थमी, बल्कि जमावड़ा और छेड़खानी जैसी वारदातें भी कम हो गई. हालांकि कैमरा लगने से पहले एक माह में 20 चोरी की घटनाएं हुई थी. कैमरा लगने के बाद इलाके की महिलाएं अब बेफिक्र होकर घर से निकलती हैं. मुहल्लेवासियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मुहल्ले में और एक दर्जन कैमरे लगाए जाएंगे ताकि मुहल्ला पूरी तरह से सुरक्षित हो जाए.

देखें स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें- नामकुम में चोरों का आतंक, छह महीने में कई घरों और दुकानों को बनाया निशाना

अब मुहल्ले में नहीं लगता जमावड़ा

मुहल्लेवासियों ने बताया कि जोहार नगर के चौराहे और गली में नशेड़ियों और मनचलों का जमावड़ा लगता था. अक्सर मुहल्ले में मारपीट जैसी घटनाएं घटती थी. लेकिन जब से सीसीटीवी कैमरा जोहार नगर में लगा है, तब से न तो जमावड़ा लग रहा है और न ही मनचले भी आ रहे हैं.

Cctv in johar nagar
घर के बार पोस्टर
व्हाट्सएप ग्रूप समिति का किया गठन

चोरी और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए मुहल्लेवासियों ने एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाया है. जिसका नाम जोहार नगर समिति रखा है. इस ग्रूप में 120 लोग जुड़े हुए हैं. ग्रूप ने पुंदाग ओपी प्रभारी को भी शामिल किया गया है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि हर तरह की सूचनाएं डाली जाती है. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मुहल्ले में घूम रहा है तो इसकी भी सूचना डाली जाती है, ताकि पुलिस और मुहल्लेवासी सतर्क हो जाएं और तुरंत कार्रवाई करें.

Cctv in johar nagar
मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे
एक सौ से अधिक है घर

जोहार नगर में एक सौ से ज्यादा मकान हैं. इनमें से अधिकतर मकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साइकिल से लेकर जेवरात व नगदी तक की चोरी की है. बताया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति घर बंद कर जाता था. दूसरे दिन उस मकान में चोरी हो जाती थी. कैमरा लगने से पहले एक माह में 20 से अधिक चोरी की घटनाएं हुई थी.

Cctv in johar nagar
सीसीटीवी कंट्रोल रूम

ये भी पढ़ें- रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर, सुरक्षित नहीं रहा उनका घर


दूसरे मोहल्ले में आजमाया जाएगा जोहार मॉडल

वर्तमान समय में जोहार नगर में चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लग चुका है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि कुछ चोरी की घटनाएं जरूर सामने आई थी, जिनमें से त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन सिटी एसपी ने जोहार नगर के वासियों की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि यह एक बेहतर उदाहरण है और इसका इस्तेमाल दूसरे मोहल्ले में भी किया जाएगा. ताकि पुलिस और पब्लिक मिलकर आपराधिक वारदातों को रोकने में कामयाब हों. सिटी एसपी के अनुसार कई बार बड़े-बड़े अपराधी भी वैसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़े गए हैं जो आम लोगों के घरों में लगे होते हैं. अगर पब्लिक अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस का साथ दें तो अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम नहीं दे पाएंगे.

Cctv in johar nagar
इस घर में हुई थी चोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.