रांचीः झारखंड के लोगों को वोटर आई कार्ड प्राप्त करने को लेकर जिला प्रशासन कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब स्पीड पोस्ट से लोगों के घर पर वोटर आई कार्ड पहुंचेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और भारतीय डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है. इस समझौता के अनुसार अगले पांच वर्षों तक डाक विभाग वोटर आई कार्ड पहुंचायेगा.
यह भी पढ़ेंःआखिर राज्य में कैसे होगा पंचायत चुनाव, पढ़िए राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी की हकीकत..
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और राज्य के पोस्टमास्टर जनरल संजीव रंजन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. इस एमओयू के तहत अब नये बनने वाले वोटर आई कार्ड संबंधित मतदाता के घर के पता पर उपलब्ध कराया जाएगा.
स्पीड पोस्ट का खर्च चुनाव आयोग करेगा वहन
नये मतदाताओं को घर पर वोटर आई कार्ड स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा. एक स्पीड पोस्ट पर 25 रुपये खर्च होंगे, जिसका वहन चुनाव आयोग करेगा. धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पोस्ट मास्टर जनरल संजीव रंजन, डायरेक्टर पोस्ट सत्यकाम, एसएसपी पोस्ट केएन तिवारी, असिस्टेंट डायरेक्टर एसएन सिंह की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि स्पीड पोस्ट से वोटर आई कार्ड भेजने में दो लाभ होगा. पहला मतदाताओं को घर बैठे वोटर आई मिल जायेगा और दूसरा पता का भी वेरिफिकेशन हो जायेगा.
15 जनवरी को नई वोटर लिस्ट होगी प्रकाशित
मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 1 नवंबर से शुरू हो रहा है. 30 नवंबर तक वोटर लिस्ट से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटाने या पता बदलने और शुद्धिकरण से संबंधित आवेदक के निर्धारित फार्म को भरकर जमा करेंगे. इन आवेदनों को निर्धारित समय सीमा में निष्पादन किया जाएगा. अगले वर्ष राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 15 जनवरी को नये वोटर लिस्ट प्रकाशित किये जायेंगे.