ETV Bharat / state

Ranchi News: झारखंड के लोगों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, 28 अप्रैल को शुभारंभ, देखें रेट चार्ट - रांची न्यूज

झारखंड के लोगों को अब किफायती दर पर एयर एंबुललेंस की सेवा मिलेगी. इसकी शुरुआत 28 अप्रैल से हो रही है. इस एंबुलेंस में सभी तरह की सुविधाएं भी होगी.

Ranchi News
Ranchi News
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:38 AM IST

रांचीः हेमंत सरकार की पहल पर राज्य वासियों को एयर एंबुलेंस की सेवा मिलने जा रही है. इस सेवा का शुभारंभ 28 अप्रैल को होगा. झारखंड के नागर विमानन विभाग ने इस सेवा के लिए रेडबर्ड प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. सबसे खास बात है कि अगर आप अपने स्तर पर एयर एंबुलेंस को बुक करते हैं तो प्रति घंटा फ्लाइट दर में 60,000 का डिफरेंस आएगा. अभी अगर दिल्ली के लिए कोई अपने स्तर से एंबुलेंस सेवा लेता है तो उसका खर्च करीब सवा छह लाख रु आता है. लेकिन रेड बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड से सेवा लेने पर रांची से दिल्ली का किराया 5 लाख रु होगा. एक तरह से कहें तो हर घंटे की यात्रा पर 60,000 की सब्सिडी कंपनी की ओर से मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Air ambulance facility for patients: झारखंड के मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, सरकारी दर पर मिलेगी सेवा, सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा

सेवा के लिए कैसे करें संपर्कः अगर आपको एयर एंबुलेंस की सेवा लेनी है तो आप फोन पर या ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए दो फोन नंबर 8210594073 और 0651-4665515 पर संपर्क किया जा सकता है.

क्या है रेट चार्टः मरीज को रांची से दिल्ली ले जाने का भाड़ा ₹5 लाख होगा. रांची से मुंबई जाने पर ₹7लाख देने होंगे. रांची से चेन्नई के लिए ₹8लाख, रांची से कोलकाता के लिए ₹3लाख, रांची से हैदराबाद के लिए ₹7लाख, रांची से वाराणसी के लिए ₹3लाख 30हजार, रांची से लखनऊ के लिए ₹5लाख और रांची से तिरुपति के लिए ₹8लाख लगेंगे. इसके अलावा देश के किसी अन्य हिस्से के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने पर प्रति घंटा ₹1लाख10हजार अतिरिक्त देना होगा.

झारखंड में कहां कहां मिलेगी यह सेवाः झारखंड में रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर और गिरिडीह से एयर एंबुलेंस सेवा मिलेगी. कंफर्म करने पर 2 घंटे के भीतर एयर एंबुलेंस आपके लिए उड़ान भरने को तैयार रहेगा. खास बात है कि एयर एंबुलेंस को रीशेड्यूल करने की भी सुविधा रहेगी. मरीज को दूसरे जगह ले जाते वक्त एयर एंबुलेंस में तमाम जरूरी उपकरणों के साथ चिकित्सक की भी सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें कि कई बार हायर सेंटर में वक्त पर नहीं पहुंचने के कारण मरीज दम तोड़ देते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित करवाया था.

रांचीः हेमंत सरकार की पहल पर राज्य वासियों को एयर एंबुलेंस की सेवा मिलने जा रही है. इस सेवा का शुभारंभ 28 अप्रैल को होगा. झारखंड के नागर विमानन विभाग ने इस सेवा के लिए रेडबर्ड प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. सबसे खास बात है कि अगर आप अपने स्तर पर एयर एंबुलेंस को बुक करते हैं तो प्रति घंटा फ्लाइट दर में 60,000 का डिफरेंस आएगा. अभी अगर दिल्ली के लिए कोई अपने स्तर से एंबुलेंस सेवा लेता है तो उसका खर्च करीब सवा छह लाख रु आता है. लेकिन रेड बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड से सेवा लेने पर रांची से दिल्ली का किराया 5 लाख रु होगा. एक तरह से कहें तो हर घंटे की यात्रा पर 60,000 की सब्सिडी कंपनी की ओर से मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Air ambulance facility for patients: झारखंड के मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, सरकारी दर पर मिलेगी सेवा, सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा

सेवा के लिए कैसे करें संपर्कः अगर आपको एयर एंबुलेंस की सेवा लेनी है तो आप फोन पर या ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए दो फोन नंबर 8210594073 और 0651-4665515 पर संपर्क किया जा सकता है.

क्या है रेट चार्टः मरीज को रांची से दिल्ली ले जाने का भाड़ा ₹5 लाख होगा. रांची से मुंबई जाने पर ₹7लाख देने होंगे. रांची से चेन्नई के लिए ₹8लाख, रांची से कोलकाता के लिए ₹3लाख, रांची से हैदराबाद के लिए ₹7लाख, रांची से वाराणसी के लिए ₹3लाख 30हजार, रांची से लखनऊ के लिए ₹5लाख और रांची से तिरुपति के लिए ₹8लाख लगेंगे. इसके अलावा देश के किसी अन्य हिस्से के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने पर प्रति घंटा ₹1लाख10हजार अतिरिक्त देना होगा.

झारखंड में कहां कहां मिलेगी यह सेवाः झारखंड में रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर और गिरिडीह से एयर एंबुलेंस सेवा मिलेगी. कंफर्म करने पर 2 घंटे के भीतर एयर एंबुलेंस आपके लिए उड़ान भरने को तैयार रहेगा. खास बात है कि एयर एंबुलेंस को रीशेड्यूल करने की भी सुविधा रहेगी. मरीज को दूसरे जगह ले जाते वक्त एयर एंबुलेंस में तमाम जरूरी उपकरणों के साथ चिकित्सक की भी सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें कि कई बार हायर सेंटर में वक्त पर नहीं पहुंचने के कारण मरीज दम तोड़ देते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.