रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि घंटों लाइन लगने के बाद भी वैक्सीन नहीं मिल रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 145 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम
सेंटर पर वैक्सीन की डोज खत्म
मिली जानकारी के मुताबिक, कई बुजुर्ग वैक्सीन लेने के लिए लाइन में खड़े थे. काफी देर तक जब नंबर नहीं आया तब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बताया कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया था. सुबह आठ बजे से लाइन में खड़े थे लेकिन इसके बावजूद वैक्सीन नहीं मिली. बताया जा रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई थी इसलिए लोगों को टीका नहीं लग सका.
लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन जल्द वैक्सीन लगाए. हंगामे को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी वह खत्म हो गई. फिलहाल, वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं है. वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते दिक्कत हो रही है. वैक्सीन उलब्ध होगी तभी लोगों को लगाई जा सकेगी.