रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब लोग ऑनलाइन टैक्स पेमेंट की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. नगर निगम में टैक्स पे करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी वजह से काउंटर पर भीड़ कम हो रही है और भीड़ भाड़ से फैलने वाले कोरोना संक्रमण से भी बच रहे हैं. साथ ही समय पर टैक्स भी जमा कर पा रहे हैं. यही वजह है कि कोरोना काल के दौरान 14 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स निगम को प्राप्त हुए, जिसमें 5.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स के रूप में निगम को प्राप्त हुई है. दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नगर निगम भी अपील कर रहा है कि बहुत जरूरत होने पर ही नगर निगम लोग आएं ताकि वह खुद भी कोरोना से बच सकें और निगम के कर्मचारियों को भी संक्रमण से बचा सकेंं. हालांकि राजधानी के लोग जागरूक भी हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर निगम के कार्यों को निपटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद जॉन अगस्तुस गुमनामी के अंधेरे में गुम
लोग ऑनलाइन टैक्स पे कर खुद को कोरोना संक्रमण से दूर रख रहे हैं. साथ ही नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त हो रहा है. वर्तमान समय में नगर निगम की ओर से किसी भी आवेदन या टैक्स पेमेंट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दुरुस्त कर दिया गया है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, टैक्स पेमेंट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तेजी लाई गई है. इसका लाभ भी लोग घर बैठे उठा रहे है. जंहा आसानी से ऑनलाइन टैक्स पे किए जा सकते हैं, तो साथ ही आवेदन दिए जा सकते हैं. ऐसे में आम लोगों को नगर निगम जाने की कम जरूरत पड़ रही है. लोग आरएमसी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि कोरोना के दौरान भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से बड़ी राशि टैक्स के रूप में निगम को प्राप्त हुई है.