रांचीः राजधानी के थड़पकना इलाके में चोरी के इरादे से घर में घुसे एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ चोरी करते हुए धर दबोचा. जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर डाली. इकबाल नाम का चोर घर से लैपटॉप और मोबाइल चुराकर भागने वाला था कि उसे स्थानीय लोगों ने धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime: रांची के चोरों की हिम्मत की दाद दीजिए, पुलिस वाले के घर में ही वारदात को दे डाला अंजाम
क्या है पूरा मामलाः दरअसल मंगलवार की सुबह रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पकना स्थित एक घर में इकबाल नाम का चोर खुली हुई खिड़की के अंदर हाथ डाल कर मोबाइल और लैपटॉप उड़ाने की कोशिश कर रहा था. तभी पड़ोसियों की नजर चोर पर पड़ गई. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. इस दौरान चोर भागने की पूरी कोशिश करता रहा, लेकिन लोगों ने उसे भागने नहीं दिया. पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर खबर ली. कुछ लोगों ने चोर को पीटा भी, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने चोर को पिटाई से बचाते हुए कहा कि इससे पुलिस के हवाले कर देना चाहिए. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस ले गई अपने साथः पकड़ा गया चोर इकबाल रांची के कांटा टोली इलाके का रहने वाला है. भीड़ के द्वारा इकबाल को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम उसे अपने साथ लेकर थाने चली गई. मामले में अगर घर मालिक के द्वारा कोई आवेदन दिया जाएगा तो उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस इकबाल का रिकॉर्ड खंगाल रही है कि वह अन्य किसी चोरी की वारदात में शामिल रहा था या नहीं.
भीड़ ने संयम से लिया कामः हाल के दिनों में राजधानी रांची में फोन, लैपटॉप जैसे चीजों की चोरी के ग्राफ में इजाफा हुआ है. अक्सर सुबह के समय इस तरह की चोरियों को अंजाम दिया जाता है. हालांकि इकबाल के मामले में स्थानीय लोगों ने संयम से काम लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.