ETV Bharat / state

ई रिक्शा चालक के शव के साथ भीड़ ने किया मेकॉन चौक जाम, हर तरफ लगी गाड़ियों की लंबी कतार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 9:54 PM IST

ई रिक्शा चालक की मौत के बाद लोगों ने मेकॉन चौक जाम कर दिया. लोगों ने शव के साथ मुआवजा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने जाम वापस ले लिया. People blocked Mecon Chowk Ranchi

People blocked Mecon Chowk Ranchi
People blocked Mecon Chowk Ranchi

रांची: राजधानी के मेकॉन चौक के पास बस्ती के लोगों का हंगामा लगातार दूसरे दिन भी जारी है. ई-रिक्शा चालक रामनाथ महतो की पिटाई से मौत से नाराज बस्ती वालों ने रामनाथ के शव के साथ मेकॉन चौक को जाम कर दिया है. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद मौके पर मौजूद हटिया डीएसपी राजा मित्रा से बातचीत के बाद सड़क से लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने बस्ती वालों को आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे. सीथ ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: रांची के मेकॉन आवासीय परिसर के पास लोगों ने किया हंगामा, ई रिक्शा चालक की मौत के बाद लगाए गंभीर आरोप

ईलाज के दौरान हुई थी रिक्शा चालक की मौत: ई-रिक्शा चालक की मौत से नाराज मेकॉन बस्ती के लोगों ने शव के साथ रांची के मेकॉन चौक के पास सड़क जाम कर दिया. मेकॉन के गार्डों ने ई-रिक्शा चालक रामनाथ की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान रामनाथ की मौत हो गई. मामले को लेकर बुधवार को भी बस्ती वालों ने हंगामा किया था. गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रामनाथ का शव पहुंचा, आक्रोशित बस्ती वाले एक बार फिर उग्र हो गये और शव के साथ उन्होंने मेकॉन चौक को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस के समझाने और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

प्रदर्शन के कारण पूरा डोरंडा हुआ जाम: डोरंडा, धुर्वा, हरमू और मेन रोड तक पहुंचने के लिए मेकॉन चौक मुख्य मार्ग है. बस्ती वालों के शव के साथ प्रदर्शन के कारण जगह-जगह सड़क जाम हो गई थी. सड़क पर वाहनों को लंबी कतार लग गई थी. इस जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

रांची: राजधानी के मेकॉन चौक के पास बस्ती के लोगों का हंगामा लगातार दूसरे दिन भी जारी है. ई-रिक्शा चालक रामनाथ महतो की पिटाई से मौत से नाराज बस्ती वालों ने रामनाथ के शव के साथ मेकॉन चौक को जाम कर दिया है. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद मौके पर मौजूद हटिया डीएसपी राजा मित्रा से बातचीत के बाद सड़क से लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने बस्ती वालों को आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे. सीथ ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: रांची के मेकॉन आवासीय परिसर के पास लोगों ने किया हंगामा, ई रिक्शा चालक की मौत के बाद लगाए गंभीर आरोप

ईलाज के दौरान हुई थी रिक्शा चालक की मौत: ई-रिक्शा चालक की मौत से नाराज मेकॉन बस्ती के लोगों ने शव के साथ रांची के मेकॉन चौक के पास सड़क जाम कर दिया. मेकॉन के गार्डों ने ई-रिक्शा चालक रामनाथ की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान रामनाथ की मौत हो गई. मामले को लेकर बुधवार को भी बस्ती वालों ने हंगामा किया था. गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रामनाथ का शव पहुंचा, आक्रोशित बस्ती वाले एक बार फिर उग्र हो गये और शव के साथ उन्होंने मेकॉन चौक को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस के समझाने और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

प्रदर्शन के कारण पूरा डोरंडा हुआ जाम: डोरंडा, धुर्वा, हरमू और मेन रोड तक पहुंचने के लिए मेकॉन चौक मुख्य मार्ग है. बस्ती वालों के शव के साथ प्रदर्शन के कारण जगह-जगह सड़क जाम हो गई थी. सड़क पर वाहनों को लंबी कतार लग गई थी. इस जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Last Updated : Oct 12, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.