ETV Bharat / state

अखाड़े में बेटियां: दंगल में दांव देख दंग हो गए लोग, बोले - ये हुई न बात - महिला पहलवान

रोहतास के करगहर में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल में महिला रेसलरों को लेकर लोगों के होश उड़े हुए हैं. इस प्रतियोगिता को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

people-are-stunned-to-see-the-stakes-of-women-wrestlers-in-bihar
अखाड़े में बेटियां
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:01 PM IST

रोहतास:महिलाओं के अंदर इन दिनों कुश्ती को लेकर प्रेम एक अलग ही आसमान पर है. खासकर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों महिला कुश्ती का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है. वहीं जहां भी महिला पहलवानों की कुश्ती होती है उसे देखने के लिए भारी भीड़ भी जुट जाती है. इसका एक नज़ारा रोहतास में देखने को मिला. रोहतास के करगहर में एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई है. इस कुश्ती दंगल में बेटियों की कुश्ती देख सभी लोग हैरान हैं. इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार के अ‍लावा उत्‍तरप्रदेश, दिल्‍ली, हरियाणा, जम्मू आदि कई राज्‍यों की महिला पहलवान भाग लेने पहुंची हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: साइबर अपराध का नया केंद्र बना देवघर का यह इलाका, हिट लिस्ट में हैं झारखंड के 4 जिले

कई नामी पहलवान पहुंचे हैं हिस्सा लेने
रोहतास में चल रही इस कुश्ती को में मुख्य तौर पर बिहार के बक्सर की शिवांगी और यूपी इलाहाबाद की रौशनी, जम्मू काश्मीर के बाबी और गाजीपुर यूपी के रितेश, दिल्ली के बब्लू, पटियाला पंजाब के नरेश पहलवान, हिमाचल प्रदेश के ठाकुर मखान सिंह और नेपाल के देवा थापा की कुश्ती देखने दर्शक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में छोटी उम्र के बच्चियों के दाव भी लोगों के मुंह से वाव और हाथों से तालियां बजाने पर मजबूर कर दे रहीं हैं.

rohtas-people-are-stunned-to-see-the-stakes-of-women-wrestlers
कुश्ती में दांव आजमाती महिला रेसलर

इस कार्यक्रम के आयोजक मोहन पहलवान की माने तो इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छूपी प्रतिभा सामने आती है और वह आगे बढ़ कर देश का नाम रौशन करते हैं. वही महिला पहलवान शिवांगी कहती हैं कि हमें तो परिवार के लोगों का सपोर्ट मिला जिस वजह से यह कुश्ती खेल रही हूं. जबकि अन्य परिवार के लोगों को भी अपने बेटियों को सपोर्ट करना चाहिए, ताकि वह भी अपना नाम रौशन करें.

rohtas-people-are-stunned-to-see-the-stakes-of-women-wrestlers
महाल पहलवान

इसे भी पढे़ं: नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता

वहीं इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने आई 15 वर्षीय कीर्ति कहती हैं कि पुरुष तो कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मेंडल ला ही रहे हैं पर अब महिलाएं भी किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. मेरी भी तमन्ना है कि कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश के लिए मेडल लाऊं.

रोहतास:महिलाओं के अंदर इन दिनों कुश्ती को लेकर प्रेम एक अलग ही आसमान पर है. खासकर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों महिला कुश्ती का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है. वहीं जहां भी महिला पहलवानों की कुश्ती होती है उसे देखने के लिए भारी भीड़ भी जुट जाती है. इसका एक नज़ारा रोहतास में देखने को मिला. रोहतास के करगहर में एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई है. इस कुश्ती दंगल में बेटियों की कुश्ती देख सभी लोग हैरान हैं. इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार के अ‍लावा उत्‍तरप्रदेश, दिल्‍ली, हरियाणा, जम्मू आदि कई राज्‍यों की महिला पहलवान भाग लेने पहुंची हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: साइबर अपराध का नया केंद्र बना देवघर का यह इलाका, हिट लिस्ट में हैं झारखंड के 4 जिले

कई नामी पहलवान पहुंचे हैं हिस्सा लेने
रोहतास में चल रही इस कुश्ती को में मुख्य तौर पर बिहार के बक्सर की शिवांगी और यूपी इलाहाबाद की रौशनी, जम्मू काश्मीर के बाबी और गाजीपुर यूपी के रितेश, दिल्ली के बब्लू, पटियाला पंजाब के नरेश पहलवान, हिमाचल प्रदेश के ठाकुर मखान सिंह और नेपाल के देवा थापा की कुश्ती देखने दर्शक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में छोटी उम्र के बच्चियों के दाव भी लोगों के मुंह से वाव और हाथों से तालियां बजाने पर मजबूर कर दे रहीं हैं.

rohtas-people-are-stunned-to-see-the-stakes-of-women-wrestlers
कुश्ती में दांव आजमाती महिला रेसलर

इस कार्यक्रम के आयोजक मोहन पहलवान की माने तो इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छूपी प्रतिभा सामने आती है और वह आगे बढ़ कर देश का नाम रौशन करते हैं. वही महिला पहलवान शिवांगी कहती हैं कि हमें तो परिवार के लोगों का सपोर्ट मिला जिस वजह से यह कुश्ती खेल रही हूं. जबकि अन्य परिवार के लोगों को भी अपने बेटियों को सपोर्ट करना चाहिए, ताकि वह भी अपना नाम रौशन करें.

rohtas-people-are-stunned-to-see-the-stakes-of-women-wrestlers
महाल पहलवान

इसे भी पढे़ं: नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता

वहीं इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने आई 15 वर्षीय कीर्ति कहती हैं कि पुरुष तो कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मेंडल ला ही रहे हैं पर अब महिलाएं भी किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. मेरी भी तमन्ना है कि कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश के लिए मेडल लाऊं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.