रांची: जिले के नामकुम के ग्रामीण इन दिनों खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं और बिना फेस मास्क के साप्ताहिक बाजारों में नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाला इस सप्ताहिक बाजार में न ही प्रशासन की तरफ से कोई पहल की जा रही है, न ही लोगों में इस बात की जागरूकता है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है.
नामकुम बाजार सप्ताहिक बाजार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसान, मजदूर और स्थानीय लोगों के इस बाजार में लोगों की भीड़ जमा रहती है जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ने का डर है. झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई कर दी है. बावजूद इसके लोग बिना मास्क और ग्लव्स के घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-संथाल की धरती से बजा था अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल, सिदो-कान्हू थे हूल क्रांति के नायक
नामकुम में लगने वाले इस बाजार में आने वाले ग्राहक और दुकानदार को फेस मास्क लगाना बिल्कुल अनिवार्य होना चाहिए ताकि इस महामारी से लोगों को फैलने से बचाया जा सके.