रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया खौफ के साए में जी रही. लोग हर उस चीज से परहेज कर रहे हैं, जिससे वायरस का खतरा हो सकता है, लेकिन राजधानी रांची में कोरोना वायरस को लेकर वायरल मैसेज ने खाने का जायका ही बिगाड़ दिया है.
रांची में नॉन वेजिटेरियन की थाली से मांस, मछली गायब हो चुके हैं. इसे डर कहें या फिर अफवाह. लोग कोरोना वायरस के डर से मांसाहार खाना छोड़कर शाकाहारी होने लगे हैं. राजधानी में चिकेन, मटन और मछली के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई. देश के कई जगहों पर यह मैसेज पूरी तरह वायरल हो रहा है कि अगर आप मीट-मछली का सेवन कर रहे हैं, तो आप भी कोरोना का शिकार हो सकते हैं. इस मैसेज के कारण कारोबारियों में भी चिंता बढ़ गई है. हालांकि वह बार-बार अपने कस्टमर को इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि उनके यहां बेचे जाने वाला चिकेन या मटन बाहर से नहीं आता इसीलिए कोई खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी ग्राहकों में डर का माहौल है.
इसे भी पढ़ें:- हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक का फैसला लिया वापस, अपर सचिव ने जारी किया पत्र
वहीं इस मामले पर वेटनरी कॉलेज के डॉ ए के शर्मा का कहना है कि कॉलेज के रिसर्च में अभी तक मुर्गियों या जानवरों में यह वायरस नहीं पाया गया है. झारखंड या फिर पूरे इंडिया में कोई भी इंफेक्शन की खबर नहीं आई है. इसलिए मांसाहार का लोक प्रयोग कर सकते हैं, बस परहेज करने की जरूरत है, कि जंगली जानवरों का लोग सेवन न करें. उन्होंने बताया कि इस वायरस को लेकर पूरी दुनिया में रिसर्च जारी है, लेकिन अब तक इस वायरस से बचने का उपाय नहीं मिल पाया है.