ETV Bharat / state

हेमंत सरकार से लोगों की अपील, झारखंड में भी वीकेंड लॉकडाउन को करें खत्म

कोरोना के मद्देनजर झारखंड में अभी वीकेंड लॉकडाउन चल रहा है. इसको लेकर लोगों ने सरकार से अपील की है कि इसे भी खत्म कर दिया जाए ताकि छुट्टी के दिन लोग जरूरी काम आसानी से कर सकें.

weekend lockdown in jharkhand
झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:09 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना केस में कमी आने के बाद कई पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया गया है. धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया के तहत राज्य में सभी तरह के संस्थानों को खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) जारी है जिसमें संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, वीकेंड लॉकडाउन में भी कई तरह की पाबंदियों में ढील दी गई है ताकि लोग अपना जरूरी काम आसानी से कर सकें.

यह भी पढ़ें: दूसरी लहर अभी जारी, कोरोना के 69% मामले अकेले केरल से : स्वास्थ्य मंत्रालय

दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने की मांग

वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त करने को लेकर राजधानी में व्यवसाय कर रहे सत्येंद्र प्रसाद बताते हैं कि जिस तरह दूसरे राज्यों में लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है, उसी प्रकार राजधानी रांची में भी वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त कर देना चाहिए. न्यू नगर निवासी परमहंस कुमार का कहना है कि संक्रमण की वजह से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि कोरोना के बाद मजदूर वर्ग और मध्यमवर्ग परिवार के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार अब साप्ताहिक लॉकडाउन को भी समाप्त कर दे ताकि सभी वर्ग के लोग कुछ काम कर अपना जीवन यापन कर सकें.

देखें पूरी खबर

सड़क किनारे अपना दुकान लगाने वाले यशराज बताते हैं कि रविवार के दिन भी ज्यादातर लोग मार्केटिंग करने निकलते हैं जिससे दुकानदारों को लाभ होता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों को दुकान बंद रखनी पड़ती है जिसको लेकर आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. गैरेज चला रहे मोहम्मद अशरफ बताते हैं कि वीकेंड लॉकडाउन की वजह से रोजगार पर भी सीधा असर पड़ रहा है क्योंकि रविवार के दिन ही लोग अपने वाहन ठीक कराने गैराज पहुंचते हैं.

वीकेंड लॉकडाउन खत्म की कर रहे अपील

कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए झारखंड सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सभी चीजों को खोल दिया गया था. लेकिन सप्ताहिक लॉकडाउन को जारी रखने का निर्देश जारी रखा गया था जिसको लेकर अब राजधानी के लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि झारखंड सरकार को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए वीकेंड लॉकडाउन को भी समाप्त करने पर विचार करना चाहिए.

रांची: झारखंड में कोरोना केस में कमी आने के बाद कई पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया गया है. धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया के तहत राज्य में सभी तरह के संस्थानों को खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) जारी है जिसमें संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, वीकेंड लॉकडाउन में भी कई तरह की पाबंदियों में ढील दी गई है ताकि लोग अपना जरूरी काम आसानी से कर सकें.

यह भी पढ़ें: दूसरी लहर अभी जारी, कोरोना के 69% मामले अकेले केरल से : स्वास्थ्य मंत्रालय

दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने की मांग

वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त करने को लेकर राजधानी में व्यवसाय कर रहे सत्येंद्र प्रसाद बताते हैं कि जिस तरह दूसरे राज्यों में लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है, उसी प्रकार राजधानी रांची में भी वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त कर देना चाहिए. न्यू नगर निवासी परमहंस कुमार का कहना है कि संक्रमण की वजह से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि कोरोना के बाद मजदूर वर्ग और मध्यमवर्ग परिवार के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार अब साप्ताहिक लॉकडाउन को भी समाप्त कर दे ताकि सभी वर्ग के लोग कुछ काम कर अपना जीवन यापन कर सकें.

देखें पूरी खबर

सड़क किनारे अपना दुकान लगाने वाले यशराज बताते हैं कि रविवार के दिन भी ज्यादातर लोग मार्केटिंग करने निकलते हैं जिससे दुकानदारों को लाभ होता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों को दुकान बंद रखनी पड़ती है जिसको लेकर आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. गैरेज चला रहे मोहम्मद अशरफ बताते हैं कि वीकेंड लॉकडाउन की वजह से रोजगार पर भी सीधा असर पड़ रहा है क्योंकि रविवार के दिन ही लोग अपने वाहन ठीक कराने गैराज पहुंचते हैं.

वीकेंड लॉकडाउन खत्म की कर रहे अपील

कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए झारखंड सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सभी चीजों को खोल दिया गया था. लेकिन सप्ताहिक लॉकडाउन को जारी रखने का निर्देश जारी रखा गया था जिसको लेकर अब राजधानी के लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि झारखंड सरकार को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए वीकेंड लॉकडाउन को भी समाप्त करने पर विचार करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.