पटना : बिहार की राजधानी पटना में गैंगरेप पीड़िता ने जहर खा (Gangrape Victim Consumed Poison) लिया. न्याय नहीं मिलने की उम्मीद में उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. पीड़िता मूल रूप से पटना की ही रहने वाली है. बड़ी बात ये है कि उसने ये आत्मघाती कदम वहां उठाया जहां पर सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगता है. इस वाकये के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पीड़िता को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया (Gangrape victim admitted in PMCH ICU) गया. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वो ICU में इलाजरत है.
गैंगरेप पीड़िता ने खाया जहर: बताया जा रहा है कि गैंगरेप पीड़िता सुबह ही अपने घर से जनता दरबार में पहुंची हुई थी. लेकिन अपनी बातों को रखने का उसे समय नहीं मिल पाया. दोपहर 2 बजे तक जनता दरबार खत्म हो चुका था. न्याय की आस लगाए बैठी युवती की उम्मीद जब धुंधली हो चली तो उसने वहीं पर जहर खा लिया. शाम के 4 से 5 बजे के बीच उसने केजी रोड पर ही जहर खाया. जैसे ही जहर खाने की जानकारी तैनात सुरक्षाकर्मियों को लगी उन्होंने सचिवालय थाने और मेडिकल टीम को अलर्ट किया. फिर युवती को PMCH में भर्ती किया गया.
गौरतलब है कि लंबे समय से गैंगरेप पीड़िता पटना पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही थी. लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. एक तो उसके साथ ज्यादती होने का दर्द ऊपर से जिम्मेदारों की अनदेखी से लड़की भीतर से टूट चुकी थी. लगातार थाने के चक्कर काटते काटते वो थक चुकी थी. थानेदार से लेकर DGP तक से न्याय की गुहार लगा चुकी पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तो उसने जनता दरबार में फरियाद लगाने की सोची. पीड़िता जनता दरबार तक पहुंची भी लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से वो सीएम तक अपनी बात नहीं पहुंचा सकी.
गैंगरेप पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए सचिवालय थाना की पुलिस टीम भी हॉस्पिटल गई थी. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उसने कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR भी दर्ज करा रखा है. पीड़िता का लिखा हुआ एक नोट भी सामने आया है. इस लेटर में उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम पर जिम्मेदारों से सवाल किए हैं. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज ICU में चल रहा है.