रांची: कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों को इस संक्रमण से उबरने में करीब 10 से 15 दिनों तक का समय लगता है. इस दौरान इंसान का शरीर जंग के मैदान की तरह होता है. जो इस जंग को जीत कर बाहर आ जाते हैं, वैसे लोगों को कुछ हफ्तों तक अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोरोना (Corona) से ठीक होने के बाद मरीज में सबसे ज्यादा कमजोरी, थकावट और सूखी खांसी देखने को मिलती है.
पोस्ट कोविड को लेकर पारस अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. माया बताती हैं कि कोरोना से ठीक होने के बाद ज्यादातर मरीज सूखी खांसी, दम फूलना और कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंचे हैं. वहीं, महिलाओं में सिर दर्द की शिकायत भी अत्यधिक देखी जाती है.
कोरोना लंग्स को करता है खराब
कोरोना इनफेक्शन मरीज के सबसे ज्यादा लंग्स को इफेक्ट करता है. जिस वजह से मरीज को थकावट और सूखी खांसी की सबसे ज्यादा शिकायत होती है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से ठीक होने के बाद मरीज के लंग्स को रिकवर करने में लंबा समय लगता है, इसीलिए जरूरी है कि मरीज अपने स्वास्थ्य के साथ जोर जबरदस्ती ना करें, धीरे-धीरे अपने स्टैमिना को बढ़ाने की कोशिश करें, क्योंकि कोरोना के दौरान लंग्स में आई गड़बड़ी मरीज को कई तरह की समस्याएं पैदा करती है.
पोस्ट कोविड मरीज ज्यादा से ज्यादा लें पौष्टिक आहार
पोस्ट कोविड में आने वाली समस्या भी मरीजों के लिए घातक व जानलेवा हो सकती है. इसलिए पोस्ट कोविड के मरीज अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समय-समय पर डॉक्टरों से संपर्क करें और ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक भोजन एवं गहरी नींद लें.