रांचीः झारखंड के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) ने छठी से ऊपर के सभी कक्षा खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया है. पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पिछले 17 महीनों से स्कूल बंद थे, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. अब कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोल दिए गए, जिससे निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार बच्चे स्कूल जा सकेंगे.
यह भी पढ़ेंःधार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित
आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पासवा ही एकमात्र संगठन है, जिसने स्कूल खोलने की मांग की. इसके लेकर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्म में मुख्यमंत्री से मिले. उन्होंने सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षक सिर्फ वेतन बढ़ाने की मांग करते रहे, लेकिन स्कूल खोलने की कभी मांग नहीं की.
मुख्यमंत्री से मिला था शिष्टमंडल
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का शिष्टमंडल विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और कक्षा 6 से ऊपर के स्कूल खोलने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह में भी स्कूल खोलने का प्रस्ताव पारित किया था. उन्होंने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्तमंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्त सहित सभी मंत्रियों के प्रति आभार जताया है.
मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से संगठन को यह भी भरोसा दिलाया गया था कि कक्षा एक से पांचवीं तक के कक्षा खोलने को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिये जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस संबंध में भी शीघ्र आवश्यक निर्णय सरकार लेगी. पासवा के प्रदेश महासचिव डाॅ. राजेश गुप्ता छोटू ने स्कूल खोले जाने के निर्णय पर संगठन की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.