रांची: राजधानी के सरकारी बस स्टैंड से जमशेदपुर और अन्य जिलों में जाने वाली बसों का परिचालन नाम का मात्र ही दिखा. खादगढ़ा बस स्टैंड से इक्का-दुक्का बसों का ही परिचालन हुआ. लगातार लॉकडाउन (Lockdown) के बाद बंद पड़ी बसों का परिचालन फिर से शुरू तो हुआ है, लेकिन यात्री नहीं आ रहे.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में असरदार रहा पूर्ण लॉकडाउन, सड़कें सूनी और बस स्टैंड वीरान
बस चालकों का छलका दर्द
बस स्टैंड पर यात्रियों का इंतजार कर रहे चालकों ने कहा कि आज से बस का परिचालन तो शुरू हो गया है, लेकिन यात्री अभी भी बसों पर सफर करने से परहेज कर रहे हैं. चालकों ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार जल्द से जल्द बाहर के राज्यों में जाने वाली बसों का परिचालन शुरू कर दे, ताकि झारखंड के अंदर चलने वाली बसों में भी यात्री मिल सके. बस चालक कल्याण संघ के सचिव (Secretary of Bus Driver Welfare Association) राणा बजरंगी सिंह बताते हैं कि अगर बाहर के राज्यों की बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाता है, तो चालकों को पूरा रोजगार मिल सकेगा. इससे बाहर से आने वाले यात्री ही राज्य के अंदर चलने वाली बसों में ज्यादा सफर करते हैं.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा, भूले-भटके पहुंचे लोग हो रहे मायूस
सरकार से बस चालकों की मांग
वहीं, बस चालक कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष महफूज बताते हैं कि सरकार की ओर से राज्य के अंदर चलने वाली बसों के परिचालन की अनुमति दी गई है, जिसके लिए हम चालक उनके शुक्रगुजार हैं. लेकिन सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द बाहर राज्य में जाने वाली बसों का भी परिचालन शुरू कर दिया जाए. तभी सभी चालकों को रोजगार मिल पाएगा. खादगढ़ा बस स्टैंड के थाना इंचार्ज विकास आर्यन बताते हैं कि झारखंड के अंदर चलने वाली बसों में प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति या चालक नियमों का उल्लंघन ना कर सके. वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) को लेकर भी प्रशासन की ओर से सभी चालकों और यात्रियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं.