रांचीः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पारा शिक्षकों ने 16 मार्च को भी अपने 5 दिवसीय विधानसभा घेराव के दूसरे दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान काफी संख्या में पारा शिक्षक साईं मंदिर के समीप मैदान में जुटे. घेराव के द्वितीय दिन चतरा, गोड्डा, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के लगभग 5 हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी और हेमंत सरकार को चुनावी वादा याद दिलाया.
यह भी पढ़ेंः रेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण
पारा शिक्षकों ने इंकलाब जिंदाबाद, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद, हेमंत सरकार वादा पूरा करो, गठबंधन के विधायक वादा पूरा करो के नारे लगाए एवं वर्तमान सरकार के असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की.
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, मोहन मंडल एवं सिंटू सिंह ने कहा कि आखिर 3 महीने में राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान देने का वादा करने वाली हेमंत सरकार कब अपना वादा पूरा करेगी ?
मौके पर पारा शिक्षक संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 19 मार्च तक पारा शिक्षकों की समस्याओं (मांगपत्र संलग्न) का निदान नहीं हुआ तो सत्तापक्ष के सभी विधायक/मंत्री का क्षेत्र में व्यापक विरोध किया जाएगा और इसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.
वही बीआरपी सीआरपी संघ के सदस्यों के साथ साथ कर्मचारियों ने और वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत साईं मंदिर के समीप मैदान पहुंचे.