रांचीः विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निबटने के लिए राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये सहयोग राशी देने की घोषणा है.
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई के सभी 8 सदस्यों ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से आग्रह किया है कि राज्य में कार्यरत सभी 65 हजार पारा शिक्षकों के मार्च 2020 के मानदेय से प्रति पारा शिक्षक 155/- (एक सौ पचपन रुपये मात्र ) काटकर अविलंब मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं.
और पढ़ें- सीएम हेमंत ने दी सरहुल की शुभकामनाएं, कोरोना के लिए विधायक फंड से दिए 25 लाख
व्यक्तिगत स्तर में भी कर रहे हैं सहायता.
कुछ पारा शिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग किया है. ये राशि उस व्यक्तिगत राशि के अतिरिक्त होगी. दरअसल इस महामारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंक फैला हुआ. इससे निपटने के लिए कई प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. झारखंड सरकार की ओर से भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा एक राहत कोष बनाया गया है. राहत कोष में लोग अपने स्तर पर सहयोग भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने भी योगदान देने का फैसला लिया है. इसके अलावा शिक्षकों का कहना है कि अगर शारीरिक रूप से भी सरकार को कोई सहायता चाहिए तो पारा शिक्षक उसके लिए तैयार है.