रांची: राज्य में काम कर रहे 62 हजार पारा शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के समक्ष विरोध जाता रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को राज्य भर के सभी पारा शिक्षक संगठन एकजुट होकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. विधानसभा के पास प्रदर्शन स्थल कूटे मैदान में लगभग हजारों की संख्या में राज्य भर से पारा शिक्षक पहुंचे और विधानसभा घेराव करने की तैयारी में जुटे. पारा शिक्षकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रांची के धुर्वा थाना इलाके के डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस बलों की विशेष तैनाती की गई थी.
पारा शिक्षकों की मांगों को देखते हुए उनके समर्थन में विधायक विनोद सिंह और अमित यादव पहुंचे. पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जो भी मांग है उसके लिए सदन में आवाज उठाई जाएगी. 18 से 19 हजार रूपए प्रति माह के वेतन पर काम कर रहे पारा शिक्षकों की मांग जायज है, यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उनके प्रदर्शन के साथ वह खुद भी मौजूद रहेंगे.
वहीं अमित कुमार यादव ने भी पारा शिक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में सभी पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन की आवाज वे सदन तक पहुंचाएंगे. बता दें कि विधायक अमित कुमार यादव और विनोद सिंह के आने के बाद पर पारा शिक्षकों ने विधानसभा घेराव को स्थगित किया है, लेकिन प्रदर्शन करने पहुंचे पारा शिक्षकों ने कहा कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. पलामू क्षेत्र से आए पारा शिक्षक बबलू सिंह ने कहा कि यदि सरकार आज के प्रदर्शन के बाद ठोस कदम नहीं उठाती है तो 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेरने का काम राज्य भर के पारा शिक्षक करेंगे. पारा शिक्षकों ने कहा कि उनकी जो मांग है वह सरकार से लेकर रहेंगे नहीं तो आने वाले दिनों में वोट की चोट से सरकार को जवाब देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः
चारों तरफ लूट ही लूट हो और सदन में चर्चा ना हो तो सदन क्यों चले- बाबूलाल मरांडी