ETV Bharat / state

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे पारा शिक्षकों को प्रशासन ने रोका, 28 दिसंबर को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव - पारा शिक्षक

Para teachers demonstrated. 62 हजार पारा शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. हालांकि उन्होंने घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी है. पारा शिक्षकों ने सरकार को सख्त चेतावनी दी है.

Para teachers demonstrated in front of Jharkhand Assembly during winter session
Para teachers demonstrated in front of Jharkhand Assembly during winter session
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 3:40 PM IST

पारा शिक्षकों का प्रदर्शन

रांची: राज्य में काम कर रहे 62 हजार पारा शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के समक्ष विरोध जाता रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को राज्य भर के सभी पारा शिक्षक संगठन एकजुट होकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. विधानसभा के पास प्रदर्शन स्थल कूटे मैदान में लगभग हजारों की संख्या में राज्य भर से पारा शिक्षक पहुंचे और विधानसभा घेराव करने की तैयारी में जुटे. पारा शिक्षकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रांची के धुर्वा थाना इलाके के डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस बलों की विशेष तैनाती की गई थी.

पारा शिक्षकों की मांगों को देखते हुए उनके समर्थन में विधायक विनोद सिंह और अमित यादव पहुंचे. पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जो भी मांग है उसके लिए सदन में आवाज उठाई जाएगी. 18 से 19 हजार रूपए प्रति माह के वेतन पर काम कर रहे पारा शिक्षकों की मांग जायज है, यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उनके प्रदर्शन के साथ वह खुद भी मौजूद रहेंगे.

Para teachers demonstrated in front of Jharkhand Assembly during winter session
पारा शिक्षकों की प्रमुख मांग

वहीं अमित कुमार यादव ने भी पारा शिक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में सभी पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन की आवाज वे सदन तक पहुंचाएंगे. बता दें कि विधायक अमित कुमार यादव और विनोद सिंह के आने के बाद पर पारा शिक्षकों ने विधानसभा घेराव को स्थगित किया है, लेकिन प्रदर्शन करने पहुंचे पारा शिक्षकों ने कहा कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. पलामू क्षेत्र से आए पारा शिक्षक बबलू सिंह ने कहा कि यदि सरकार आज के प्रदर्शन के बाद ठोस कदम नहीं उठाती है तो 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेरने का काम राज्य भर के पारा शिक्षक करेंगे. पारा शिक्षकों ने कहा कि उनकी जो मांग है वह सरकार से लेकर रहेंगे नहीं तो आने वाले दिनों में वोट की चोट से सरकार को जवाब देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सदन से निष्कासित बीजेपी विधायक राज्यपाल से लगाएंगे गुहार, हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की करेंगे मांग

प्रश्नकाल को घोषित कर देना चाहिए हंगामा काल, स्पीकर की सख्त टिप्पणी, नेता प्रतिपक्ष बोले- युद्ध के सिपाही की भी फरियाद नहीं सुन रही सरकार

चारों तरफ लूट ही लूट हो और सदन में चर्चा ना हो तो सदन क्यों चले- बाबूलाल मरांडी

पारा शिक्षकों का प्रदर्शन

रांची: राज्य में काम कर रहे 62 हजार पारा शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के समक्ष विरोध जाता रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को राज्य भर के सभी पारा शिक्षक संगठन एकजुट होकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. विधानसभा के पास प्रदर्शन स्थल कूटे मैदान में लगभग हजारों की संख्या में राज्य भर से पारा शिक्षक पहुंचे और विधानसभा घेराव करने की तैयारी में जुटे. पारा शिक्षकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रांची के धुर्वा थाना इलाके के डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस बलों की विशेष तैनाती की गई थी.

पारा शिक्षकों की मांगों को देखते हुए उनके समर्थन में विधायक विनोद सिंह और अमित यादव पहुंचे. पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जो भी मांग है उसके लिए सदन में आवाज उठाई जाएगी. 18 से 19 हजार रूपए प्रति माह के वेतन पर काम कर रहे पारा शिक्षकों की मांग जायज है, यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उनके प्रदर्शन के साथ वह खुद भी मौजूद रहेंगे.

Para teachers demonstrated in front of Jharkhand Assembly during winter session
पारा शिक्षकों की प्रमुख मांग

वहीं अमित कुमार यादव ने भी पारा शिक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में सभी पारा शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन की आवाज वे सदन तक पहुंचाएंगे. बता दें कि विधायक अमित कुमार यादव और विनोद सिंह के आने के बाद पर पारा शिक्षकों ने विधानसभा घेराव को स्थगित किया है, लेकिन प्रदर्शन करने पहुंचे पारा शिक्षकों ने कहा कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. पलामू क्षेत्र से आए पारा शिक्षक बबलू सिंह ने कहा कि यदि सरकार आज के प्रदर्शन के बाद ठोस कदम नहीं उठाती है तो 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेरने का काम राज्य भर के पारा शिक्षक करेंगे. पारा शिक्षकों ने कहा कि उनकी जो मांग है वह सरकार से लेकर रहेंगे नहीं तो आने वाले दिनों में वोट की चोट से सरकार को जवाब देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सदन से निष्कासित बीजेपी विधायक राज्यपाल से लगाएंगे गुहार, हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की करेंगे मांग

प्रश्नकाल को घोषित कर देना चाहिए हंगामा काल, स्पीकर की सख्त टिप्पणी, नेता प्रतिपक्ष बोले- युद्ध के सिपाही की भी फरियाद नहीं सुन रही सरकार

चारों तरफ लूट ही लूट हो और सदन में चर्चा ना हो तो सदन क्यों चले- बाबूलाल मरांडी

Last Updated : Dec 19, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.