रांची: पारा शिक्षकों के लिए होने वाली आकलन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी को समाप्त हो गई. हालांकि एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ने की संभावना है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस संबंध में निर्णय लेंगे. जेईपीसी ने इस संबंध में फाइल मंत्री के समक्ष बढ़ाया है. यदि आकलन परीक्षा के लिए आवेदन देने की तारीख बढ़ाई जाती है तो यह चौथा मौका होगा जब जेईपीसी और जैक समय सीमा को बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ेंः पारा टीचर की नियमावली में फंसा पेंच! टेट पास शिक्षकों को ही मिलेगा वेतनमान
दरअसल परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ने के पीछे कारण पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा नहीं होने और जिला स्तर से रिपोर्ट भेजे जाने के बावजूद जैक की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म सबमिट नहीं होना बताया जा रहा है. पारा शिक्षक संघ के ऋषिकेश पाठक ने शिक्षा मंत्री से पारा शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए फार्म भरने के लिए अंतिम मौका देने का आग्रह किया है.
इन सभी कारणों से एक बार फिर स्वाभाविक रुप से आकलन परीक्षा टलने की संभावना है. पहले जनवरी के अंतिम सप्ताह में परीक्षा लेने की तैयारी जैक द्वारा की गई थी. उसके बाद फरवरी के अंत में परीक्षा लेने की तैयारी थी. अब परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ जाती है तो मार्च अप्रैल में मैट्रिक-इंटर परीक्षा होने की वजह से आकलन परीक्षा टलने की संभावना है. गौरतलब है कि राज्य में पहली बार पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा आयोजित हो रही है. इस परीक्षा को पास करने पर राज्य के 47106 पारा शिक्षकों की 10 फीसदी मानदेय बढोतरी होगी.
राज्य सरकार द्वारा तैयार पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के अनुसार मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जानी है. इसमें वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि पहले की जा चुकी है. वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. आकलन परीक्षा में सफल होने पर इन्हें शेष 10% मानदेय वृद्धि होनी है. जिसे उन्हें अधिकतम 4 आकलन परीक्षा में शामिल होकर पास करने का अवसर मिलेगा.
जैक द्वारा जारी सूचना के अनुसार जैक की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac के जरिए ऑनलाइन आवेदन करनी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वैसे पारा शिक्षक जो एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के होंगे उन्हें ₹500 परीक्षा शुल्क देने होंगे. वहीं अन्य सभी अभ्यर्थियों को सारे ₹750 देना होगा. परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा करना होगा. आकलन परीक्षा दो स्तर की होगी. पहला लेवल क्लास 1 से 5 का होगा वहीं दूसरा लेवल क्लास 6 से 8 का होगा.