रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे पंचायत सचिव पद के अभ्यर्थियों से शुक्रवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता, आलोक दुबे, रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. सभी ने अभ्यर्थियों से अनशन खत्म करने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल ने अभ्यर्थियों को गन्ने का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. कल अभ्यर्थी रामेश्वर उरांव से मुलाकात करेंगे.
लंबे समय से कर रहे आंदोलन
विधायक ममता देवी ने कहा कि यहां बच्चे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और कल इनकी वार्ता वित्तीय मंत्री रामेश्वर उराव और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ होना है, सार्थक परिणाम निकलेगा. वहीं धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि जिस तरीके से हमारी वार्ता हुई है. सरकार की ओर से कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा और इसी आश्वासन के साथ धरने को समाप्त किया जा रहा है.