रांची: मई 2017 में पंचायत सचिव की वैकेंसी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. 29 जनवरी 2022 को बड़ी संख्या में पंचायत सचिव ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन किया था. तब राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 31 मार्च तक पंचायत सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने का वादा किया गया था, जो पूरा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन, कांग्रेस नेता ने दिलाया भरोसा
लिहाज पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को बैनर पोस्टर लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि 2019 से प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र की मांग करते करते वह थक गए हैं. हर जगह फरियाद लगाई है पर कोई उनकी नहीं सुनता, जब जनवरी महीने में कांग्रेस भवन पहुंचे थे तब राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 31 मार्च 2022 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का वादा किया था, पर आज तक यह पूरा नहीं हुआ. इस वजह से उन्हें आज फिर कांग्रेस कार्यालय आना पड़ा है.
क्या है पूरा मामला: वर्ष 2017 में तत्कालीन भाजपा की सरकार में राज्य में पंचायत सचिव के लिए आवेदन मांगे थे और सितम्बर 2019 में इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. इस बीच सोनी कुमारी नाम की एक अभ्यर्थी के अदालत चले जाने से नियुक्ति प्रक्रिया आंशिक रूप से प्रभावित भी हुई थी, जिस पर अदालत का फैसला भी आ गया है और अभ्यर्थियों के अनुसार अब नियुक्ति में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बावजूद इसके वर्तमान सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है, जिसका विरोध सफल अभ्यर्थी कर रहे हैं.