रांचीः गुरुवार को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन की बौछार के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. लाठीचार्ज के बाद पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को सभी विधायकों और मंत्रियों का पुतला दहन कर विरोध जताया.
पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज के बाद पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार उनके ऊपर लाठीचार्ज कर रही है और अपने वादे से मुकर रही है, इसका जवाब आने वाले दिनों में सरकार को जरूर मिलेगा. पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले 170 दिनों से पंचायत सचिवालय के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने बताया कि उनके भविष्य के प्रति सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए विधानसभा घेराव करने की तैयारी की जानी लगी तो सरकार ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और उनके द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को भी समाप्त करने के लिए सरकार के विधायक उनसे मिलने पहुंचेंगे. शुक्रवार को निकाले गए पुतला दहन मार्च के बाद पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार इसी तरह दमनकारी नीति अप्लाई करेगी तो जल्दी सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक मुख्यमंत्री आवास के सामने जाकर प्रदर्शन करेंगे और वहीं पर सामूहिक आत्मदाह कर सरकार से न्याय करने की गुहार लगाएंगे.
बता दें कि राज्य में करीब 16 हजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक हैं, जो सरकार के 14 विभागों की योजनाओं को ग्रामीण एवं पंचायत स्तर तक धरातल पर उतारने का काम करते हैं. लेकिन सरकार ऐसे कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उनका आंदोलन उग्र होता जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
टूटा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के सब्र का बांध, मिली पुलिस की लाठी, कई घायल
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर जमकर बरसी पुलिस की लाठी, घेरने जा रहे थे विधानसभा