ETV Bharat / state

रांची: तिरु फॉल में बुढ़मू के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक, लिए गए कई निर्णय - रांची में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

रांची के तिरु फॉल के बुढ़मू पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक के दौरान कई अहम निर्णय पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से लिए गए.

panchayat-representatives-meeting-organized-in-ranchi
पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:06 AM IST

रांची: बुढ़मू प्रखंड के तिरु फाॅल में बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सुमन पाहन की अध्यक्षता में बुढ़मू के पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुुई. जिसमें उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के कारण झारखंड सरकार की तरफ से राज्य में समय से पंचायत चुनाव नहीं कराने से पंचायत के विकास कार्य प्रभावित होंगे.

देखें पूरी खबर


पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से जब तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं कराती है. तब तक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और वार्ड सदस्य का पद, वित्तीय अधिकार और कार्य को यथावत रखते हुए विस्तार करने की मांग सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने संबोधन में कही. बैठक का संचालन जिप सदस्य बुढ़मू सुमन मुंडरी की तरफ से किया गया.

इसे भी पढ़ें-हैलो! मैं 'सरदार जी' बोल रहा हूं, इस कॉल ने की व्यापारी की 'सिट्टी-पिट्टी' गुम


बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी, आजसू के कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू, जीप सदस्या बुढ़मू सुमन मुंडरी, प्रमुख बुढ़मू सुमन पाहन, उप -प्रमुख बुढ़मू जगजीवन महतो, पंचायत समिति सदस्य चैंनगढ़ा एल्बिनुस एक्का, बुढ़मू-अर्चना देवी, ओझासादम -आनंद गंझू, मुरुपिरि -परमानंद तिवारी, मुखिया सारले- गोपी मुंडा, चैंगड़ा सत्यनारायण मुंडा, उमेदंडा - रामदेव मुंडा, बाड़े -हरिश्चंदर पाहन, ठाकुरगांव -आभा सुपरवार, गुरुगाई-एमेन टोप्पो, खखरा-रेणु तिर्की, हेसलपिरि-सोनी पाहन, ओझासाडम-वीणा देवी, मुरुपिरि-सीता देवी, मक्का -सीतामुनि देवी, चकमे -लालमुनि देवी, वार्ड ननकू महतो, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, पूर्व मुखिया धनंजय मुंडा, पूर्व मुखिया सीताराम पाहन, शिवनंदन मुंडा, शंभू यादव, कोंगा मुंडा सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.

रांची: बुढ़मू प्रखंड के तिरु फाॅल में बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सुमन पाहन की अध्यक्षता में बुढ़मू के पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुुई. जिसमें उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के कारण झारखंड सरकार की तरफ से राज्य में समय से पंचायत चुनाव नहीं कराने से पंचायत के विकास कार्य प्रभावित होंगे.

देखें पूरी खबर


पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से जब तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं कराती है. तब तक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और वार्ड सदस्य का पद, वित्तीय अधिकार और कार्य को यथावत रखते हुए विस्तार करने की मांग सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने संबोधन में कही. बैठक का संचालन जिप सदस्य बुढ़मू सुमन मुंडरी की तरफ से किया गया.

इसे भी पढ़ें-हैलो! मैं 'सरदार जी' बोल रहा हूं, इस कॉल ने की व्यापारी की 'सिट्टी-पिट्टी' गुम


बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी, आजसू के कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू, जीप सदस्या बुढ़मू सुमन मुंडरी, प्रमुख बुढ़मू सुमन पाहन, उप -प्रमुख बुढ़मू जगजीवन महतो, पंचायत समिति सदस्य चैंनगढ़ा एल्बिनुस एक्का, बुढ़मू-अर्चना देवी, ओझासादम -आनंद गंझू, मुरुपिरि -परमानंद तिवारी, मुखिया सारले- गोपी मुंडा, चैंगड़ा सत्यनारायण मुंडा, उमेदंडा - रामदेव मुंडा, बाड़े -हरिश्चंदर पाहन, ठाकुरगांव -आभा सुपरवार, गुरुगाई-एमेन टोप्पो, खखरा-रेणु तिर्की, हेसलपिरि-सोनी पाहन, ओझासाडम-वीणा देवी, मुरुपिरि-सीता देवी, मक्का -सीतामुनि देवी, चकमे -लालमुनि देवी, वार्ड ननकू महतो, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, पूर्व मुखिया धनंजय मुंडा, पूर्व मुखिया सीताराम पाहन, शिवनंदन मुंडा, शंभू यादव, कोंगा मुंडा सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.