ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव मतगणना: राज्य के 21 जिलों में अनुमंडल मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग, दस बजे तक रूझान

author img

By

Published : May 16, 2022, 9:46 PM IST

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना 17 मई यानी कल मंगलवार को होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी और दो घंटे बाद रूझान आने की संभावना है.

counting in palamu
पंचायत चुनाव मतगणना

रांची/पलामू: झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना 17 मई यानी कल मंगलवार को होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. पहले चरण में 14 मई को पंचायत चुनाव हुए थे. इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है. हालांकि मतदान की भी पूरी तैयारी का दावा किया गया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कई गड़बड़ियां सामने आईं, जिससे पुनर्मतदान कराना पड़ा.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022: रांची में पंडरा बाजार प्रांगण समिति में होगी मतगणना, डीसी और एसएसपी ने किया निरीक्षण


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में राज्य के 21 जिलों में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग होगी. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो घंटे के बाद ही शुरुआती रूझान आने लगेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा दूसरे व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.

panchayat election result Counting of Panchayat election 2022 in sub-divisional headquarters in jharkhand
पंचायत चुनाव मतगणना
इस तरह से होगी काउंटिंगः
मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले स्ट्रांग रुम में रखे बैलेट बॉक्स को काउंटिंग हॉल में लाया जाएगा. काउंटिंग हॉल प्रखंडवार बनाए गए हैं, जहां एक टेबल पर एक मतदान केंद्र का बॉक्स खोला जाएगा. बैलट बॉक्स में डाले गए मतपत्रों को मिलाकर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग-अलग बंडल बनाए जाएंगे.

गौरतलब है कि चारों पद के लिए अलग-अलग रंगों के बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी छंटनी के बाद बंडल बनाया जाएगा. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के मतपत्रों की काउंटिंग होगी. इसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अंत में जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की काउंटिंग की जाएगी. इस दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे.

panchayat election result Counting of Panchayat election 2022 in sub-divisional headquarters in jharkhand
पंचायत चुनाव मतगणना

यदि कोई आपत्ति आती है तो फिर से काउंटिंग कराई जा सकती है. इस तरह से सबसे पहले वार्ड सदस्य का रिजल्ट घोषित होगा. गौरतलब है कि 14 मई को पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान 21 जिलों के 72 प्रखंडों में हुए थे, जिसमें 68.15% मतदान हुआ था. रांची के चार प्रखंडों में मतदान के लिए पंडरा बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

पलामू में तीन मतगणना केंद्रः पलामू जिले में मेदिनीनगर, हुसैनाबाद और छत्तरपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जबकि सभी मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पहले चरण में पलामू के पिपरा हरिहरगंज हुसैनाबाद हैदरनगर मोहम्मदगंज और उंटारी रोड प्रखंड के वोटों की गिनती होनी है.

panchayat election result Counting of Panchayat election 2022 in sub-divisional headquarters in jharkhand
पंचायत चुनाव मतगणना
पिपरा के लिए तेरह और हरिहरगंज के लिए 14 टेबल पर गिनती होगी. हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज और हैदर नगर के लिए 14 -14 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना कार्य करीब 11 राउंड तक चलेगा. मतपत्रों का सबसे पहले 50-50 का बंडल बनाया जाएगा, उसके बाद गिनती शुरू होगी. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद की अलग अलग गिनती होगी. पहले चरण में पलामू में 62 मुखिया, 76 पंचायत समिति सदस्य ,750 वार्ड सदस्य और 8 जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती होनी है.

गोला प्रखंड के लिए 17 टेबलः रामगढ़ में दुलमी. चितरपुर और गोला के लिए रामगढ़ कॉलेज वज्रगृह बनाया गया है और यहां सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी की जा रही है. तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग टेबल निर्धारित है. चितरपुर प्रखंड के लिए 13, दुलमी प्रखंड के लिए 14 एवं गोला प्रखंड के लिए 17 टेबल पर मतगणना की जाएगी.

पंचायत चुनाव मतगणना

पाकुड़ सदर की 36 पंचायत के लिए मतगणनाः पाकुड़ सदर प्रखंड की 36 पंचायतों के लिए पहले चरण में हुए चुनाव के बाद मतों की गिनती की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगगना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. मतगणना के लिए 25 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय आदि इंतजाम का डीसी एसपी ने जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि 561 बूथों पर हुए मतदान के मतों की गणना के लिए 25 टेबल बनाए गए हैं. एसडीओ ने बताया कि मतगणना स्थल के निकट 6 स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

लातेहार में मतगणना केंद्र का निरीक्षणः प्रथम चरण के लिए लातेहार, चंदवा और सरयू प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने सोमवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का आदेश अधिकारियों को दिया.लातेहार जिले में पहले चरण में कुल 3 प्रखंडों के 38 पंचायतों में मतदान हुए थे. इसमें लातेहार सदर प्रखंड के अट्ठारह पंचायत, चंदवा प्रखंड के 17 पंचायत और सरयू प्रखंड के तीन पंचायत शामिल हैं. कुल 5 जिला परिषद सदस्य ,47 पंचायत समिति सदस्य, 38 मुखिया और लगभग 200 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन को लेकर मतगणना का कार्य किया जाएगा. मतगणना को लेकर कुल 16 टेबल लगाए जाएंगे.

रांची/पलामू: झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना 17 मई यानी कल मंगलवार को होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. पहले चरण में 14 मई को पंचायत चुनाव हुए थे. इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है. हालांकि मतदान की भी पूरी तैयारी का दावा किया गया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कई गड़बड़ियां सामने आईं, जिससे पुनर्मतदान कराना पड़ा.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022: रांची में पंडरा बाजार प्रांगण समिति में होगी मतगणना, डीसी और एसएसपी ने किया निरीक्षण


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में राज्य के 21 जिलों में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग होगी. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो घंटे के बाद ही शुरुआती रूझान आने लगेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा दूसरे व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.

panchayat election result Counting of Panchayat election 2022 in sub-divisional headquarters in jharkhand
पंचायत चुनाव मतगणना
इस तरह से होगी काउंटिंगः मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले स्ट्रांग रुम में रखे बैलेट बॉक्स को काउंटिंग हॉल में लाया जाएगा. काउंटिंग हॉल प्रखंडवार बनाए गए हैं, जहां एक टेबल पर एक मतदान केंद्र का बॉक्स खोला जाएगा. बैलट बॉक्स में डाले गए मतपत्रों को मिलाकर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग-अलग बंडल बनाए जाएंगे.

गौरतलब है कि चारों पद के लिए अलग-अलग रंगों के बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी छंटनी के बाद बंडल बनाया जाएगा. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के मतपत्रों की काउंटिंग होगी. इसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अंत में जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की काउंटिंग की जाएगी. इस दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे.

panchayat election result Counting of Panchayat election 2022 in sub-divisional headquarters in jharkhand
पंचायत चुनाव मतगणना

यदि कोई आपत्ति आती है तो फिर से काउंटिंग कराई जा सकती है. इस तरह से सबसे पहले वार्ड सदस्य का रिजल्ट घोषित होगा. गौरतलब है कि 14 मई को पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान 21 जिलों के 72 प्रखंडों में हुए थे, जिसमें 68.15% मतदान हुआ था. रांची के चार प्रखंडों में मतदान के लिए पंडरा बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

पलामू में तीन मतगणना केंद्रः पलामू जिले में मेदिनीनगर, हुसैनाबाद और छत्तरपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जबकि सभी मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पहले चरण में पलामू के पिपरा हरिहरगंज हुसैनाबाद हैदरनगर मोहम्मदगंज और उंटारी रोड प्रखंड के वोटों की गिनती होनी है.

panchayat election result Counting of Panchayat election 2022 in sub-divisional headquarters in jharkhand
पंचायत चुनाव मतगणना
पिपरा के लिए तेरह और हरिहरगंज के लिए 14 टेबल पर गिनती होगी. हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज और हैदर नगर के लिए 14 -14 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना कार्य करीब 11 राउंड तक चलेगा. मतपत्रों का सबसे पहले 50-50 का बंडल बनाया जाएगा, उसके बाद गिनती शुरू होगी. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद की अलग अलग गिनती होगी. पहले चरण में पलामू में 62 मुखिया, 76 पंचायत समिति सदस्य ,750 वार्ड सदस्य और 8 जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती होनी है.

गोला प्रखंड के लिए 17 टेबलः रामगढ़ में दुलमी. चितरपुर और गोला के लिए रामगढ़ कॉलेज वज्रगृह बनाया गया है और यहां सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी की जा रही है. तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग टेबल निर्धारित है. चितरपुर प्रखंड के लिए 13, दुलमी प्रखंड के लिए 14 एवं गोला प्रखंड के लिए 17 टेबल पर मतगणना की जाएगी.

पंचायत चुनाव मतगणना

पाकुड़ सदर की 36 पंचायत के लिए मतगणनाः पाकुड़ सदर प्रखंड की 36 पंचायतों के लिए पहले चरण में हुए चुनाव के बाद मतों की गिनती की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगगना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. मतगणना के लिए 25 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय आदि इंतजाम का डीसी एसपी ने जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि 561 बूथों पर हुए मतदान के मतों की गणना के लिए 25 टेबल बनाए गए हैं. एसडीओ ने बताया कि मतगणना स्थल के निकट 6 स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

लातेहार में मतगणना केंद्र का निरीक्षणः प्रथम चरण के लिए लातेहार, चंदवा और सरयू प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने सोमवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का आदेश अधिकारियों को दिया.लातेहार जिले में पहले चरण में कुल 3 प्रखंडों के 38 पंचायतों में मतदान हुए थे. इसमें लातेहार सदर प्रखंड के अट्ठारह पंचायत, चंदवा प्रखंड के 17 पंचायत और सरयू प्रखंड के तीन पंचायत शामिल हैं. कुल 5 जिला परिषद सदस्य ,47 पंचायत समिति सदस्य, 38 मुखिया और लगभग 200 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन को लेकर मतगणना का कार्य किया जाएगा. मतगणना को लेकर कुल 16 टेबल लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.