ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंडः पहले चरण में मुखिया पद के लिए 4343 महिलाओं ने भरा पर्चा, पुरुष पिछड़े

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की डुगडुगी बज चुकी है. दो चरणों के लिए मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच पहले चरण के लिए अब तक नामांकन के सामने आए नतीजे चौंकाने वाले हैं. पहले चरण में पंचायत के सभी पदों पर अब तक महिलाओं ने पुरुषों से अधिक नामांकन किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

panchayat-election-2022-jharkhand-women-ahead-of-men-in-nomination-in-first-phase-of-panchayat-elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 6:14 PM IST

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए नामांकन कार्य जारी है. चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए अब तक दो चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गांव की सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. नामांकन केंद्रों पर पर्चा जमा करने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही है. महिलाओं में पंचायत में भागीदारी को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022: थानों में जमा होंगे लाइसेंसी हथियार, पलामू में 1850 से अधिक लोगों को भेजा गया नोटिस

झारखंड में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में आधी आबादी पुरुषों को कड़ी टक्कर देती दिख रहीं हैं. एक तो महिलाओं के लिए आरक्षण दूसरे महिलाओं में आई जागरुकता से ये पंचायत के विभिन्न पदों पर दावा करती नजर आ रहीं हैं. चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में अब तक दो चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. पहले चरण के लिए अभी तक 39513 नामांकन हुए हैं जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी अधिक है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड

आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया है, वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद के लिए 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है जबकि अन्य द्वारा 3512 नामांकन किए गए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है जबकि अन्य द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य के पद पर भी अधिक महिलाओं ने अब तक दावा ठोंका है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है वहीं अन्य द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरा गया है. इसी तरह से दूसरे चरण के मतदान के लिए भी हो रहे नामांकन में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं दावा कर रहीं हैं.


जानिए किस चरण में कहां कहां होगा मतदान

चरण तारीख जिला मुखिया जिला परिषद

पहला चरण 14 मई 22 21 1127 146

दूसरा चरण 19 मई 22 16 872 103

तीसरा चरण 24 मई 22 19 1047 128

चौथा चरण 27 मई 22 23 1299 159

14 मई को होना है पहले चरण का मतदानः पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146 ,पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127, ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार यदि सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

panchayat-election-2022-jharkhand-women-ahead-of-men-in-nomination-in-first-phase-of-panchayat-elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में उत्साहः पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक उत्साह होने के पीछे एक वजह पचास फीसदी आरक्षण तो दूसरी वजह महिलाओं में आई जागरुकता को बताया जा रहा है. कांके से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करने पहुंचीं संपत्ति कुमारी का मानना है कि पीएम मोदी के महिला सशक्तीकरण के आह्वान से वे प्रेरित होकर चुनाव मैदान में उतरीं हैं. सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद झा का मानना है कि महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रहीं हैं और पुरुषों की तुलना में वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. चुनाव मैदान में डटकर मुकाबला कर रहीं रिजवाना बेगम के अनुसार अब तक पुरुष जनप्रतिनिधि चुने जाते थे अब हमारी बारी है.

रिजवाना ने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षित सीट के अलावा अन्य सीट पर भी महिला प्रत्याशी पुरुषों का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. कांके पूर्वी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 से किस्मत आजमा रहे जावेद अख्तर ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि अब तक दो बार महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रह चुकी है. इस बार मेरी बारी है और जनता के प्यार से जरूर जीत होगी. इधर गांव की सरकार बनाने में महिलाओं की हो रही अच्छी खासी भागीदारी से सरकार भी खुश है. पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम महिला प्रत्याशियों की भारी भीड़ को महिला सशक्तीकरण से जोड़कर देख रहे हैं. आलमगीर आलम ने कहा है कि इनकी भागीदारी से पंचायती राज का सपना साकार हो रहा है.

panchayat-election-2022-jharkhand-women-ahead-of-men-in-nomination-in-first-phase-of-panchayat-elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड
बहरहाल राज्य में 14,19,24 और 27 मई को चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है. वहीं चुनाव मैदान में आए महिला पुरुष प्रत्याशियों की ओर से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता का विश्वास जीतने के लिए तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं, जिसे जनता चुपचाप सुन रही है.

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए नामांकन कार्य जारी है. चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए अब तक दो चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गांव की सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. नामांकन केंद्रों पर पर्चा जमा करने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही है. महिलाओं में पंचायत में भागीदारी को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022: थानों में जमा होंगे लाइसेंसी हथियार, पलामू में 1850 से अधिक लोगों को भेजा गया नोटिस

झारखंड में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में आधी आबादी पुरुषों को कड़ी टक्कर देती दिख रहीं हैं. एक तो महिलाओं के लिए आरक्षण दूसरे महिलाओं में आई जागरुकता से ये पंचायत के विभिन्न पदों पर दावा करती नजर आ रहीं हैं. चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में अब तक दो चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. पहले चरण के लिए अभी तक 39513 नामांकन हुए हैं जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के सभी पदों में महिला प्रत्याशी की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी अधिक है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड

आंकड़ों के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर कुल 15719 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया है, वहीं अन्य की संख्या 9674 है. मुखिया के पद के लिए 4343 महिलाओं ने पर्चा भरा है जबकि अन्य द्वारा 3512 नामांकन किए गए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिलाओं ने नामांकन किया है जबकि अन्य द्वारा 2315 नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य के पद पर भी अधिक महिलाओं ने अब तक दावा ठोंका है. 558 महिलाओं ने इसके लिए नामांकन किया है वहीं अन्य द्वारा 474 नामांकन पर्चा भरा गया है. इसी तरह से दूसरे चरण के मतदान के लिए भी हो रहे नामांकन में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं दावा कर रहीं हैं.


जानिए किस चरण में कहां कहां होगा मतदान

चरण तारीख जिला मुखिया जिला परिषद

पहला चरण 14 मई 22 21 1127 146

दूसरा चरण 19 मई 22 16 872 103

तीसरा चरण 24 मई 22 19 1047 128

चौथा चरण 27 मई 22 23 1299 159

14 मई को होना है पहले चरण का मतदानः पहले चरण में 14 मई को कुल 16757 पदों के लिए मतदान होगा जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146 ,पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127, ग्राम पंचायत सदस्य के 14079 पद शामिल हैं. कोटिवार यदि सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं. गौरतलब है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

panchayat-election-2022-jharkhand-women-ahead-of-men-in-nomination-in-first-phase-of-panchayat-elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में उत्साहः पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक उत्साह होने के पीछे एक वजह पचास फीसदी आरक्षण तो दूसरी वजह महिलाओं में आई जागरुकता को बताया जा रहा है. कांके से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करने पहुंचीं संपत्ति कुमारी का मानना है कि पीएम मोदी के महिला सशक्तीकरण के आह्वान से वे प्रेरित होकर चुनाव मैदान में उतरीं हैं. सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद झा का मानना है कि महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रहीं हैं और पुरुषों की तुलना में वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. चुनाव मैदान में डटकर मुकाबला कर रहीं रिजवाना बेगम के अनुसार अब तक पुरुष जनप्रतिनिधि चुने जाते थे अब हमारी बारी है.

रिजवाना ने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षित सीट के अलावा अन्य सीट पर भी महिला प्रत्याशी पुरुषों का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. कांके पूर्वी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 से किस्मत आजमा रहे जावेद अख्तर ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि अब तक दो बार महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रह चुकी है. इस बार मेरी बारी है और जनता के प्यार से जरूर जीत होगी. इधर गांव की सरकार बनाने में महिलाओं की हो रही अच्छी खासी भागीदारी से सरकार भी खुश है. पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम महिला प्रत्याशियों की भारी भीड़ को महिला सशक्तीकरण से जोड़कर देख रहे हैं. आलमगीर आलम ने कहा है कि इनकी भागीदारी से पंचायती राज का सपना साकार हो रहा है.

panchayat-election-2022-jharkhand-women-ahead-of-men-in-nomination-in-first-phase-of-panchayat-elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंड
बहरहाल राज्य में 14,19,24 और 27 मई को चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है. वहीं चुनाव मैदान में आए महिला पुरुष प्रत्याशियों की ओर से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता का विश्वास जीतने के लिए तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं, जिसे जनता चुपचाप सुन रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.