ETV Bharat / state

बिहार से झारखंड पहुंचे पल्टूराम, सोशल मीडिया पर गरमाई राजनीति, सीएम को निशाने पर ले रही भाजपा

पल्टूराम अब बिहार से झारखंड पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी के नेता सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर ले रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 7:45 PM IST

रांची: बिहार की राजनीति में एक शब्द चलता है जिससे सभी वाकिफ है. वह है पल्टूराम. इस शब्द का इस्तेमाल लालू यादव ने नीतीश कुमार के संदर्भ में किया था जिसे अब भाजपा ने अपना लिया है. यह शब्द इस कदर चल पड़ा है कि सुनते ही नीतीश कुमार की तस्वीर आंखों के सामने उभर आती है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand BJP Politics: 'राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और विचौलियों के सहारे चल रही' संकल्प यात्रा में बाबूलाल ने किया हेमंत सरकार पर हमला

अब भाजपा ने पल्टूराम शब्द को झारखंड की राजनीति में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. झारखंड भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पल्टूराम थीम के साथ बैक टू बैक दो वीडियो जारी किया है. इसको सीएम हेमंत सोरेन पर फोकस किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन के पुराने वादों से जुड़े वीडियो और हालिया वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

  • मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी नौकरी देने के वादे के साथ आप सत्ता में आये थे

    जब नौकरी देने की बात आयी तो अपने वादे से मुकर गए आप

    सत्ता तो आती जाती रहती है मुख्यमंत्री जी

    आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब सत्ता से हटा कर देगी pic.twitter.com/bOtK8RR83c

    — BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पल्टूराम कहते हुए सोशल मीडिया एक्स पर दो वीडियो जारी किया है. पहले वीडियो में मुख्यमंत्री 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले एक सभा में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि सत्ता में आने पर हमलोग दो साल के भीतर सरकार की सभी करीब 5 लाख रिक्तियों को भर देंगे. ताकि नौजवानों को काम करने का मौका मिले. इस क्लिप के साथ दूसरा वीडियो साझा किया गया है. वह वीडियो पिछले दिनों चाकुलिया में सीएम के संबोधन से जुड़ा है. उसमें सीएम यह बोलते दिख रहे हैं कि " अरे नौकरी ढूंढते रहोगे तो नौकरी के बाद भी बहुत हुज्जत है". नौकरी के बाद अच्छा पोस्टिंग चाहिए. अच्छा पोस्टिंग नहीं मिला तो फिर प्रमोशन चाहिए. फिर पता कि कहीं तनख्वाह कम मिल रहा है. कहीं नहीं मिल रहा है समय पर. दुनिया भर की परेशानी है.

इस वीडियो को जारी कर प्रदेश भाजपा ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी नौकरी देने के वादे के साथ आप सत्ता में आए थे. जब नौकरी देने की बात आई तो आप अपने वादे से मुकर गये. सत्ता तो आती जाती रहती है मुख्यमंत्री जी. आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब सत्ता से हटाकर देगी. इस वीडियो क्लिप पर लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है.

कुछ लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार भी हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. वहीं कुछ लोग तीसरे विकल्प की बात कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि पारा शिक्षकों को तीन माह में वेतन देने का भरोसा मिला था. अब चार साल गुजरने को हैं. 25 दिन से वेतन मांग रहे हैं. कोई लिख रहा है कि खाते में 15 लाख रु. कब आएंगे. एक शख्स ने लिखा है कि अबतक तो यह उपाधि केवल नीतीश के पास था. अब अपना वाला को भी उपाधि मिल गया.

रांची: बिहार की राजनीति में एक शब्द चलता है जिससे सभी वाकिफ है. वह है पल्टूराम. इस शब्द का इस्तेमाल लालू यादव ने नीतीश कुमार के संदर्भ में किया था जिसे अब भाजपा ने अपना लिया है. यह शब्द इस कदर चल पड़ा है कि सुनते ही नीतीश कुमार की तस्वीर आंखों के सामने उभर आती है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand BJP Politics: 'राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और विचौलियों के सहारे चल रही' संकल्प यात्रा में बाबूलाल ने किया हेमंत सरकार पर हमला

अब भाजपा ने पल्टूराम शब्द को झारखंड की राजनीति में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. झारखंड भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पल्टूराम थीम के साथ बैक टू बैक दो वीडियो जारी किया है. इसको सीएम हेमंत सोरेन पर फोकस किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन के पुराने वादों से जुड़े वीडियो और हालिया वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

  • मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी नौकरी देने के वादे के साथ आप सत्ता में आये थे

    जब नौकरी देने की बात आयी तो अपने वादे से मुकर गए आप

    सत्ता तो आती जाती रहती है मुख्यमंत्री जी

    आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब सत्ता से हटा कर देगी pic.twitter.com/bOtK8RR83c

    — BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पल्टूराम कहते हुए सोशल मीडिया एक्स पर दो वीडियो जारी किया है. पहले वीडियो में मुख्यमंत्री 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले एक सभा में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि सत्ता में आने पर हमलोग दो साल के भीतर सरकार की सभी करीब 5 लाख रिक्तियों को भर देंगे. ताकि नौजवानों को काम करने का मौका मिले. इस क्लिप के साथ दूसरा वीडियो साझा किया गया है. वह वीडियो पिछले दिनों चाकुलिया में सीएम के संबोधन से जुड़ा है. उसमें सीएम यह बोलते दिख रहे हैं कि " अरे नौकरी ढूंढते रहोगे तो नौकरी के बाद भी बहुत हुज्जत है". नौकरी के बाद अच्छा पोस्टिंग चाहिए. अच्छा पोस्टिंग नहीं मिला तो फिर प्रमोशन चाहिए. फिर पता कि कहीं तनख्वाह कम मिल रहा है. कहीं नहीं मिल रहा है समय पर. दुनिया भर की परेशानी है.

इस वीडियो को जारी कर प्रदेश भाजपा ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी नौकरी देने के वादे के साथ आप सत्ता में आए थे. जब नौकरी देने की बात आई तो आप अपने वादे से मुकर गये. सत्ता तो आती जाती रहती है मुख्यमंत्री जी. आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब सत्ता से हटाकर देगी. इस वीडियो क्लिप पर लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है.

कुछ लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार भी हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. वहीं कुछ लोग तीसरे विकल्प की बात कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि पारा शिक्षकों को तीन माह में वेतन देने का भरोसा मिला था. अब चार साल गुजरने को हैं. 25 दिन से वेतन मांग रहे हैं. कोई लिख रहा है कि खाते में 15 लाख रु. कब आएंगे. एक शख्स ने लिखा है कि अबतक तो यह उपाधि केवल नीतीश के पास था. अब अपना वाला को भी उपाधि मिल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.