रांची: बेड़ो मुख्यालय स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र से धान क्रय के लिए किसानों को मैसेज भेजे जाने के बाद किसानों के धान की खरीदारी नहीं किये जाने की वजह से किसान को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान धान को वापस घर ले जाने को मजबूर हैं. जिससे किसानों को आर्थिक क्षति और समय की बर्बादी हो रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची में 5 फरवरी से 'सफाई अपने घर से' अभियान की शुरुआत, जानिए क्या होगी कार्रवाई
अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
किसानों ने बताया कि राज्य में किसानों को मैसेज के माध्यम से निधारित तिथि पर धान के साथ बुलाया जाता है. वहीं, धान लेकर क्रय केंद्र पहुंचने पर क्रय केंद्र में ताला लटका हुआ रहता है. फोन के माध्यम से संपर्क करने पर अधिकारी कहते है कि अभी गोदाम में जगह नहीं आज अपना धान वापस ले जाइए. किसान अनमोल विनय तिर्की का कहना है कि उन्हें मैसेज देकर धान लेकर केंद्र पहुंचने को कहा गया. जब धान लेकर यहां पहुंचे तो केंद्र बंद मिला. इधर धान क्रय केंद्र के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अवनी कुमार झा का कहना था कि मैसेज कंप्यूटर ऑपरेटर से किया जाता है. उन्होंने बाद में फोन करके किसानों को बताया कि गोदाम अभी भरा हुआ है.