रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सप्ताहिक नामकुम बाजार में स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि बुंडू तमाड़ अलग-अलग जगहों से आकर लगाने वाले व्यापारी अब इस बाजार में प्रवेश नहीं करेंगे. सभी लोकल व्यापारी और जिला प्रशासन की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि संक्रमण अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहा है. ज्यादा भीड़ लग रही है, जिसकी वजह से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रत्येक रविवार और बृहस्पतिवार को लगने वाले सप्ताहिक नामकुम बाजार में सप्ताहिक बाजार होने के कारण अत्यधिक भीड़ बढ़ती है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में टूटा अब तक का सारा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 878 मरीज, अब तक 11,366 कोरोना संक्रमित
इसको देखते हुए सभी लोकल व्यापारियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से आकर दुकान लगाने वाले दुकानदार अब इस बाजार में प्रवेश नहीं करेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन भी मदद करेगा. सप्ताहिक बाजार होने के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से अपने जरूरत के लिए सामान लेने के उद्देश्य से सभी ग्रामीण इस बाजार में जमा होते हैं, जिससे संक्रमण का अत्यधिक खतरा रहता है. इसको लेकर यह निर्णय लिया गया कि अब बाजार में सिर्फ लोकल व्यापारी ही समान खरीद बिक्री करेंगे. बाहर से आने वाले किसी भी व्यापारी को इस बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.