रांची: छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में स्कूल के विद्यार्थियों ने रांची के कडरू डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य कार्यालय का विभिन्न मांगों को लेकर घेराव किया. 11वीं कक्षा के लगभग 400 विद्यार्थियों को ऑफ लाइन परीक्षा लेने के दबाव दिया जा रहा है. विद्यार्थियों की मांग है कि या तो उनकी ऑनलाइन परीक्षा ली जाये या सबको प्रमोट किया जाए.
गौरतलब है कि कोरोना काल में विद्यार्थियों की ढंग से पढ़ाई नहीं हो पाई है. यहां तक कि ऑनलाइन क्लासेज में कुछ भी सिलेबस क्लीयर नहीं है. ऐसे में अगर परीक्षा ली गयी तो सभी फेल हो जाएंगे. अगर परीक्षा लेनी भी है तो 1 महीने बाद पूरा सिलेबस खत्म करवाने के बाद ऑनलाइन एग्जाम ही लिया जाए.
ये भी पढ़े- अफीम पर नकेलः चाईबासा में पुलिस ने 9 एकड़ में लगी अफीम को किया नष्ट
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का आक्रोश
स्कूल प्रबंधन ने ये भी कहा कि जिनकी पूरी फीस जमा होगी, वहीं परीक्षा देंगे. इस पर छात्रों ने विरोध किया और कहा कि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वो एक बार में पूरी फीस कहां से देंगे. इंदरजीत सिंह ने प्रिंसिपल को कहा कि कोरोना काल को देखते हुए छात्र हित में फैसला ले, अन्यथा स्कूल में तालाबंदी की जाएगी.
प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन
प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि कोर कमेटी की बैठक कर सभी मुद्दों पर विचार कर पॉजिटिव निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान प्रणव सिंह, आकाश रजवार, संतोष यादव, रजनीश सिंह, विश्वजीत साहा समेत स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे.