ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस मुख्यालय में हुई ओएससीसी की बैठक, ऑपरेशनल एरिया में बेहतर सामंजस्य बनाने पर जोर

झारखंड पुलिस मुख्यालय में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह की ओएनजीसी, गेल और आईओसीएल के अफसरों के साथ पुलिस के समन्वय को लेकर एक उच्च स्तरीय कोआर्डिनेशन मीटिंग हुई. जिसमें समस्या, समाधान और आपसी समन्वय पर चर्चा की गई.

jharkhand police meeting
jharkhand police meeting
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 10:54 PM IST

अजय कुमार सिंह, डीजीपी, झारखंड

रांची: झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस मुख्यालय में ऑनशोर सेक्यूरिटी कार्डिनेशन कमेटी (ओएससीसी) की बैठक हुई. इस बैठक में ओएनजीसी, गेल और आईओसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ झारखंड पुलिस के आला अफसर और कई जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. बैठक में झारखंड के जिन जिलों में कंपनियों के काम हो रहे हैं, वहां की सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर मंथन किया गया.

यह भी पढ़ें: CBI Director Visit to Ranchi: रांची दौरे पर सीबीआई निदेशक, अधिकारियों के साथ की बैठक

साल की पहली बैठक: साल में दो बार होने वाली यह बैठक कोविड संक्रमण की वजह से पिछले 2 सालों से नहीं हुई थी. ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. बैठक के दौरान ओएनजीसी, आईओसीएल और गेल के झारखंड स्थित प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान और आपसी समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

ऑपरेशनल एरिया की समस्याओं से अवगत हुआ मुख्यालय: बैठक में आए कंपनियों के आपरेशनल एरिया में प्रतिष्ठान को आने वाली समस्याओं पर अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने समस्याओं को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित कर हल करने पर जोर दिया. वहीं सीएसआर योजना के तहत ग्रामीणों को लाभांवित करने पर जोर दिया गया. बैठक में जिला और स्थानीय स्तर पर समन्वय समिति बनाने का भी फैसला हुआ.

सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर: डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बैठक के दौरान लगातार सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल दिया, ताकि छोटी से छोटी समस्याओं का सुगमता से समाधान हो सके. समस्याओं वाली जगह को हॉट स्पाट के तौर पर चिन्हित करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. वहीं डिपो या टर्मिनल के आसपास के सभी ढाबा, चाय की दुकानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया.

बैठक के दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, विधि व्यवस्था और पाइपलाइन से तेल चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान संबंधित जिलों के एसपी के साथ पुलिस मुख्यालय के नोडल पदाधिकारी से भी किया जाए.

नक्सल को लेकर समस्या नहीं: बैठक के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि नक्सल को लेकर फिलहाल कोई समस्या सामने नहीं आई है. यह सभी जानते हैं कि अधिकांश परियोजनाओं की सुरक्षा बेहतर कर दी गई है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सभी अधिकारियों से बेहतर माहौल में बातचीत हुई है, जो भी उनकी समस्याएं हैं, उसका समाधान पुलिस स्तर पर किया जाएगा.

अजय कुमार सिंह, डीजीपी, झारखंड

रांची: झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस मुख्यालय में ऑनशोर सेक्यूरिटी कार्डिनेशन कमेटी (ओएससीसी) की बैठक हुई. इस बैठक में ओएनजीसी, गेल और आईओसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ झारखंड पुलिस के आला अफसर और कई जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. बैठक में झारखंड के जिन जिलों में कंपनियों के काम हो रहे हैं, वहां की सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर मंथन किया गया.

यह भी पढ़ें: CBI Director Visit to Ranchi: रांची दौरे पर सीबीआई निदेशक, अधिकारियों के साथ की बैठक

साल की पहली बैठक: साल में दो बार होने वाली यह बैठक कोविड संक्रमण की वजह से पिछले 2 सालों से नहीं हुई थी. ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. बैठक के दौरान ओएनजीसी, आईओसीएल और गेल के झारखंड स्थित प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान और आपसी समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

ऑपरेशनल एरिया की समस्याओं से अवगत हुआ मुख्यालय: बैठक में आए कंपनियों के आपरेशनल एरिया में प्रतिष्ठान को आने वाली समस्याओं पर अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने समस्याओं को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित कर हल करने पर जोर दिया. वहीं सीएसआर योजना के तहत ग्रामीणों को लाभांवित करने पर जोर दिया गया. बैठक में जिला और स्थानीय स्तर पर समन्वय समिति बनाने का भी फैसला हुआ.

सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर: डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बैठक के दौरान लगातार सूचनाओं के आदान-प्रदान पर बल दिया, ताकि छोटी से छोटी समस्याओं का सुगमता से समाधान हो सके. समस्याओं वाली जगह को हॉट स्पाट के तौर पर चिन्हित करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. वहीं डिपो या टर्मिनल के आसपास के सभी ढाबा, चाय की दुकानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया.

बैठक के दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, विधि व्यवस्था और पाइपलाइन से तेल चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान संबंधित जिलों के एसपी के साथ पुलिस मुख्यालय के नोडल पदाधिकारी से भी किया जाए.

नक्सल को लेकर समस्या नहीं: बैठक के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि नक्सल को लेकर फिलहाल कोई समस्या सामने नहीं आई है. यह सभी जानते हैं कि अधिकांश परियोजनाओं की सुरक्षा बेहतर कर दी गई है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सभी अधिकारियों से बेहतर माहौल में बातचीत हुई है, जो भी उनकी समस्याएं हैं, उसका समाधान पुलिस स्तर पर किया जाएगा.

Last Updated : Jul 12, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.