रांची: अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खेल विभाग के झारखंड खेल प्राधिकरण ने स्कूली बच्चों और इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रांची के मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में समर कैंप की शुरुआत की है. इस समर कैंप सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो और ध्यानचंद अवॉर्डी हॉकी खिलाड़ी समुराई टेटे ने किया.
गौरतलब है कि खेल विभाग के इकाई खेल प्राधिकरण के आयोजित समर कैंप सह प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को कुल 12 खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी. जहां रांची जिले से करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण होगा. एथलेटिक्स विशेषज्ञ प्रशिक्षकों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. वहीं, कबड्डी का प्रशिक्षण ऑक्सीजन पार्क में आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें-प्रेमिका ने चलती कार में प्रेमी को किया आग के हवाले, लड़के की मौत के बाद प्रेमिका गिरफ्तार
आर्चरी, टेबल टेनिस, फुटबॉल, हॉकी और तैराकी का प्रशिक्षण रांची स्थित विभिन्न स्टेडियमों में दिया जाएगा. उद्घाटन के दिन बच्चों को विभाग की तरफ से टी-शर्ट और टोपी दिया जाएगा. वहीं, प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था है. प्रशिक्षण खत्म होने के बाद तमाम प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.