रांचीः रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा अपने नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम के जरिए बच्चों को कई तरह की जानकारियां दी गई. बच्चों को विश्वविद्यालय के अनुशासन और पठन-पाठन से जुड़ी गतिविधियों से भी विशेषज्ञों ने अवगत कराया. मौके पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने सभी उन्हें मन और मस्तिष्क को स्थिर करने की टिप्स दिए.
बता दें कि राजधानी स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय देश का तीसरा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में कई तरह के वोकेशनल कोर्स कराए जाते हैं. विद्यार्थियों को सक्षम और योग्य बनाया जाता है जिससे वे अपने फील्ड में बेहतर कर सके. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा अपने नए विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अनुशासन पठन-पाठन के अलावा तमाम तरह की जानकारियां दी गई.
ये भी पढ़ें- जल शक्ति अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण, सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व में लगाए गए सैकड़ों पेड़
वहीं, रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने विद्यार्थियों को मन और मस्तिष्क को स्थिर करने के भी टिप्स गए. विद्यार्थियों की मानें तो इस तरह का कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. विश्वविद्यालय में फॉरसिंक साइंस, पुलिसिंग, आंतरिक सुरक्षा से संबंधित कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं.