रांची: सामाजिक सहभागिता से जरूरतमंद लोगों को इस ठंड में गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन की सामुदायिक पहल से कई सामाजिक संगठन जुड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते जिले के विभिन्न 20 सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह अनूठा अभियान शुरू किया था. इसके बाद रोज नए संगठन और आम नागरिक इस अभियान से जुड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः कई इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन
इसी कड़ी में रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन की रांची शाखा भी स्वैच्छिक रूप से इस मुहिम में भागीदार बनी. ये संस्था रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले अंत्योदय परिवारों के बच्चों को 50,000 गर्म टोपी मोजा उपलब्ध करवाएगी. वहीं डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस वर्ष 1995 बैच के पूर्व छात्रों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता स्वरूप सामूहिक रूप से 1000 कंबल उपायुक्त को सौंपे.