रांची: शहर के खादगाढ़ा बस स्टैंड के निकासी द्वार पर लगने वाली अवैध बस पड़ाव के खिलाफ ट्रैफिक एसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया है. लालपुर ट्रैफिक थानेदार को इससे संबंधित कार्रवाई का आदेश दिया है, साथ ही इसकी रिपोर्ट एसएसपी को भी दी है, जिसमें टीओपी को अवैध बस पड़ाव नहीं लगने देने का अवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि बस स्टैंड के निकासी द्वार के पास वाले पेट्रोल पंप के पास अवैध बस पड़ाव लग रही है. कई प्रावधानों का उल्लेख करते हुए इसपर तत्काल रोक का आदेश दिया है.
इसे भी पढे़ं: ग्रामीणों को 'चारा' बना सुरक्षा बलों को 'ट्रैप' करने की साजिश, खुफिया विभाग ने किया आगाह
पत्नी से दहेज के लिए मारपीट करने वाला गिरफ्तार
रांची की महिला थाने की पुलिस ने पत्नी से दहेज के लिए मारपीट करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित हटिया ओबरिया रोड निवासी मुकेश कुमार है. उसके खिलाफ पत्नी प्रतिमा कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में कहा था कि दस लाख रुपये की मांग को लेकर पति और ससुराल वाले मारपीट करते थे. एक बार केरोसीन डालकर जलाने की भी प्रयास किया गया था. मारपीट के बीच घर में पुलिस पहुंची थी. इसके बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
अरगोड़ा से अज्ञात शव बरामद
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वसंत विहार इलाके के एक नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि शराब पीने के दौरान नाले में गिरने की वजह से युवक की मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा होगा.
इसे भी पढे़ं: शादी का झांसा देकर शादीशुदा जवान ने महिला का किया यौन शोषण, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
लोअर बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने कई पोल किया छतिग्रस्त
वहीं रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लगे कई बिजली के पोल में ठोकर मार दी. इस वजह से कई बिजली के पोल टूट गए, हालांकि गनीमत है कि उस दौरान बिजली का तार नहीं टूटा, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.