रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय लंबे समय के बाद मीडिया से रूबरू हुए. सुबोधकांत सहाय ने कांग्रेस के चुनावी प्रचार से दूरी बनाए रखने के सवाल पर कहा कि वह लगातार प्रचार प्रसार में जनता के बीच थे. जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि पहले फेज के 13 सीटों पर महागठबंधन मजबूत है और बीजेपी दूर-दूर तक नहीं है.
झूठ फैला रही बीजेपी
सुबोधकांत सहाय ने पहले फेज के प्रचार के लिए बचे 3 दिनों को लेकर कहा कि महागठबंधन के सभी साथी एकजुट होकर इन 3 दिनों में जोर-शोर से प्रचार प्रसार करेंगी. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं के नदारद के सवाल पर कहा कि बीजेपी मदारियों की टीम है और यहां सिर्फ झूठ बोलने के लिए आ रही है. उन्हें कुछ करना नहीं है, जबकि कांग्रेस के लोग झूठा आश्वासन नहीं देते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी दौरा होगा.
ये भी देखें- बोकारो कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया जीत का दावा, कहा- पूरा कांग्रेस परिवार मेरे साथ
2 दिन लगातार नक्सली हमले
नक्सल खत्म करने की बात पर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2 दिनों में दो बड़े नक्सली घटनाएं होती है, फिर भी बीजेपी झूठ बोलती जा रही है. साथ ही लगातार बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के राम के नाम लेने पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं होगा. वहीं, उन्होंने सरकार बनाने के लिए पोस्ट अलायंस के सवाल पर कहा कि सारा विपक्ष मेरा है और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.