रांचीः राज्य सरकार की ओर से जेपीएससी को लेकर जारी नए नियमावली का विरोध लगातार हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया और जेपीएससी के नई नियमावली का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें- तीन स्टेशनों के प्लेटफार्म पर टिकट का बढ़ा बोझ, रांची रेल मंडल ने बढ़ाया दाम
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के विज्ञापन को लेकर उम्र सीमा के तहत नहीं आने वाले अभ्यर्थी नाराज हैं. लगातार इसके खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची में मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष कई अभ्यार्थी जुटे. वहीं विज्ञापन, नई नियमावली का विरोध किया. इन अभ्यर्थियों की मानें, तो उम्र सीमा के साथ-साथ विज्ञापन में ही कई त्रुटियां हैं. नई नियमावली के तहत जारी, इस विज्ञापन में भी विसंगतियां है. इन त्रुटियों को बिना दूर किए ही राज्य सरकार और जेपीएससी की ओर से विज्ञापन निकालकर परीक्षा के लिए आवेदन मांगा गया है, जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है.
फिर से विवादों में जेपीएससी
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया. इस विज्ञापन में 11 सेवाओं के लिए कुल 252 रिक्तियों का जिक्र किया गया है और 20 सालों में जेपीएससी ने अब तक 6 सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की है. शायद ही कोई ऐसी परीक्षा हो, जिसमें विवाद नहीं हुआ हो. सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी को लेकर भी विरोध जारी है. जेपीएससी अभ्यर्थियों का यह भी कहना है. अब तक सही तरीके से जेपीएससी परीक्षा आयोजित नहीं हुई और सीटें लगातार बढ़ने के बजाय घट रही है. 5 साल का अंतर में सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन हो रहा है और इतनी रिक्तियां कम होने की वजह से अभ्यर्थियों को इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.