ETV Bharat / state

आकलन परीक्षा से पहले पारा शिक्षकों का विरोध शुरू, सभी को मौका देने की उठी मांग - रांची न्यूज

झारखंड में पहली बार 30 जुलाई को पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा होगी. इस परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे जो टेट पास नहीं हैं. जैक के द्वारा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है. इन सबके बीच पारा शिक्षक संघ ने प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं होने की वजह से छूटे करीब 4000 पारा शिक्षकों को भी इसमें शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

para teacher assessment exam
सीएम आवास घेराव के दौरान पारा शिक्षक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 5:42 PM IST

टेट पास पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष

रांची: झारखंड में पहली बार मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षक आकलन परीक्षा में बैठेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके लिए 30 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में वैसे प्रशिक्षित पारा शिक्षक शामिल होंगे जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. इस परीक्षा में सफल होने के बाद इनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Para Teachers Assessment Test: अधर में पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा, फिर बढ़ सकती है फार्म भरने की तारीख

राज्य में लगभग 47,000 पारा शिक्षक हैं जो टेट पास नहीं है. इनमें से 43000 शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है. शेष बचे करीब 4000 पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन नहीं होने की वजह से आकलन परीक्षा में आवेदन जमा नहीं हो सके हैं. प्रावधान के अनुसार आकलन परीक्षा में वही शामिल हो सकते हैं जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज्य में कुल 61,148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं, इनमें से 14,042 पारा शिक्षक टेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हैं, जिन्हें आकलन परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है.

इधर, टेट पास पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार से जिन पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो सका है उन्हें भी मौका देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रमाण पत्र का सत्यापन कराना सरकार की जिम्मेदारी है और इन वजहों से यदि आकलन परीक्षा में उन्हें सम्मिलित नहीं होने दिया जाता है तो यह उचित नहीं होगा.

150 अंकों की होगी आकलन परीक्षा: 30 जुलाई को होने वाली पहली आकलन परीक्षा डेढ़ सौ अंकों की होगी, जिसमें करीब 43,000 शिक्षक शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी करते हुए कहा है कि 20 जुलाई से आकलन परीक्षा के लिए जैक की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. शिक्षकों के इस आकलन परीक्षा में कक्षा 1 से 5 में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाएगी.

जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा 30 -30 अंकों की होगी. इसी तरह गणित, पर्यावरण विज्ञान, बाल विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की होगी. मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंकों की होगी. बात यदि 6 से 8 वर्ग की करें तो हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा बाल विकास और मानसिक दक्षता के साथ रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होगी. इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी. वहीं विज्ञान भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा 45 अंकों की होगी. शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है और उन्हें चार अवसर आकलन परीक्षा में बैठने के लिए दिए जाएंगे.

टेट पास पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष

रांची: झारखंड में पहली बार मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षक आकलन परीक्षा में बैठेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके लिए 30 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में वैसे प्रशिक्षित पारा शिक्षक शामिल होंगे जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. इस परीक्षा में सफल होने के बाद इनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Para Teachers Assessment Test: अधर में पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा, फिर बढ़ सकती है फार्म भरने की तारीख

राज्य में लगभग 47,000 पारा शिक्षक हैं जो टेट पास नहीं है. इनमें से 43000 शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है. शेष बचे करीब 4000 पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन नहीं होने की वजह से आकलन परीक्षा में आवेदन जमा नहीं हो सके हैं. प्रावधान के अनुसार आकलन परीक्षा में वही शामिल हो सकते हैं जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज्य में कुल 61,148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं, इनमें से 14,042 पारा शिक्षक टेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हैं, जिन्हें आकलन परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है.

इधर, टेट पास पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार से जिन पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो सका है उन्हें भी मौका देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रमाण पत्र का सत्यापन कराना सरकार की जिम्मेदारी है और इन वजहों से यदि आकलन परीक्षा में उन्हें सम्मिलित नहीं होने दिया जाता है तो यह उचित नहीं होगा.

150 अंकों की होगी आकलन परीक्षा: 30 जुलाई को होने वाली पहली आकलन परीक्षा डेढ़ सौ अंकों की होगी, जिसमें करीब 43,000 शिक्षक शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी करते हुए कहा है कि 20 जुलाई से आकलन परीक्षा के लिए जैक की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. शिक्षकों के इस आकलन परीक्षा में कक्षा 1 से 5 में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाएगी.

जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा 30 -30 अंकों की होगी. इसी तरह गणित, पर्यावरण विज्ञान, बाल विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की होगी. मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंकों की होगी. बात यदि 6 से 8 वर्ग की करें तो हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा बाल विकास और मानसिक दक्षता के साथ रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होगी. इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी. वहीं विज्ञान भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा 45 अंकों की होगी. शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है और उन्हें चार अवसर आकलन परीक्षा में बैठने के लिए दिए जाएंगे.

Last Updated : Jun 29, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.