रांची: राज्य में डीवीसी कमांड एरिया में गहराई बिजली संकट पर गुरुवार को सदन में सवाल उठाया गया. इसको लेकर बीजेपी के विधायक विरंचि नारायण ने कहा है कि जिस तरह से बिजली संकट गहराई हुई है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली देने की बात करते हैं. ऐसे में लगता है कि झारखंड को बिजली मुक्त बनाने की ओर ले जाया जा रहा है.
ये भी देखें- टाटा मोटर्स कंपनी ने कर्मचारियों को जारी किया नोटिस, इम्प्लॉई पेंशन स्कीम में कराए KYC और ई नॉमिनेशन
वहीं, आजसू विधायक सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार को बिजली संकट से निपटने के लिए रास्ता निकालना चाहिए, ताकि राज्य की जनता को नियमित बिजली मिल सके.