जोधपुर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जोधपुर इकाई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को 25 किलो अफीम की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई दौसा में की गई है.
एनसीबी जोधपुर के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने बताया, ब्यूरो को जानकारी मिली कि पाली में अफीम की आपूर्ति करने के लिए झारखंड से बड़ी खेप रवाना हुई है. यह खेप एक ट्रक में रवाना हुई. ट्रक जोधपुर परिवहन विभाग में पंजीकृत है. रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एनसीबी की टीम पड़ताल में जुट गई. राजस्थान में प्रवेश करने के बाद सोमवार सुबह ट्रक चालक रमेश कुमार पुत्र कालूराम बिश्नोई, जोकि बाड़मेर के पचपदरा तहसील स्थित उमरलाई गांव का निवासी है, दौसा में कैलाई गांव के बस स्टैंड पर एनसीबी के हत्थे चढ़ा, जहां एनसीबी की टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो 25 किलो 560 ग्राम अफीम बरामद हुई.
यह भी पढ़ें: झारखंड में तीन दिन में खत्म हो जाएगा वैक्सीन का स्टॉक, रेमडेसिविर उपलब्ध कराने में असम सरकार ने की मदद
पूछताछ में रमेश कुमार ने बताया, यह अफीम पाली में जानी थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अफीम प्राप्तकर्ता तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. रमेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पश्चिमी राजस्थान अफीम तस्करी का बड़ा हब बन गया है. आए दिन एनसीबी के साथ-साथ पुलिस भी कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बावजूद तस्करी पर लगाम नहीं लग रही.