रांची: रांची-खूंटी सीमा (Ranchi Khunti border) से पुलिस ने घेराबंदी कर एक अफीम तस्कर (Opium smuggler) को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से एक किलो अफीम बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम सूर्यकांत मुंडा है और वह नामकुम के डुडुरदाग बंधुवा गांव का रहने वाला है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को रांची-खूंटी सीमा पर कुछ संदिग्ध लोगों के भ्रमणशील होने की सूचना मिली. चुकी इलाका उग्रवाद प्रभावित है ऐसे में पुलिस को यह अंदेशा हुआ कि वहां उग्रवादियों का मूवमेंट है.
सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कुररीडीह पहुंची तो देखा कि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास के अफीम बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह डोकापीढ़ी में अफीम की खेती करता है. उसे बेचने के लिए वह जा रहा था. पूछताछ में उसने अफीम के खरीदारों के नाम भी पुलिस को बताया. पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी हत्या के एक मामले में चार साल से जेल में था. हाल के दिनों में वह जेल से छूटकर अफीम की तस्करी करने लगा था. इधर, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
कई फरार होने में हुए कामयाब: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने बताया कि मौके पर कई अफीम तस्कर जमा थे, सब छोटे छोटे पैकेट में अफीम लेकर निकले थे, ताकि किसी को शक न हो. लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को आता देख उनमें से कई जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए, हालांकि एक को पुलिस ने धर दबोचा है और उसने अपने साथियों के नाम भी बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. Opium smuggler arrested in Ranchi