रांचीः जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र के कतरिया बेड़ा में कई एकड़ में अवैध रूप से की गई अफीम की खेती पर दूसरी बार कार्रवाई की गई. इस दौरान थाना पुलिस ने अवैध फसल को नष्ट कर दिया. पिठोरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भोले-भाले ग्रामीणों से कराई जाती है खेती
पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन ने बताया कि अफीम की खेती अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर करवाते हैं. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती में जो भी लोग शामिल है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अब तक कोई भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन यह कार्रवाई जारी रहेगी.
सूचना के आधार पर अफीम की खेती पिठोरिया थाना क्षेत्र में लंबे समय से की जा रही है. जिसकी वजह से अवैध कारोबार फल फूल रहे है. इस तरह की खेती अफीम तस्करों की ओर से ग्रामीणों से कराई जाती है. जब यह फसल तैयार हो जाती है तो ग्रामीणों को पैसे देकर नशे के कारोबारी खरीद कर ले जाते हैं. पिठोरिया थाना की ओर से लगातार दूसरी बार यह कार्रवाई की गई है.