ETV Bharat / state

8वीं कक्षा तक के छात्रों का होगा ओपन बुक एग्जाम, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश

कोरोना महामारी की वजह से अनलॉक के बाद भी जूनियर बच्चों का स्कूल नहीं खोला गया है. इसे लेकर बच्चों की परीक्षाओं पर आशंका जताई जा रही थी. जिसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जाम को लेकर निर्देश जारी कर दिया है.

Open book exam for children below eighth grade in ranchi
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:47 AM IST

रांची: एक तरफ जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर सिलेबस में कटौती कर परीक्षा ली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का ओपन बुक एग्जाम होगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- देश के छोटे शहरों में ऑनलाइन पेमेंट में 80 फीसदी इजाफा : रिपोर्ट

होगा ओपन बुक एग्जाम
कोरोना महामारी के मद्देनजर जूनियर बच्चों का स्कूल खोला नहीं गया है और इसे लेकर अभिभावक भी रिस्क नहीं लेना चाहते है. स्कूलों में 10वीं और 12वीं के बच्चों की उपस्थिति कम है. अभिभावक फिलहाल बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं. शिक्षा विभाग के लिए सबसे बड़ी परेशानी है कि पठन-पाठन किसी तरीके से ऑनलाइन करवाया जा रहा है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने दिया निर्देश

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से ली जाएगी. इसे लेकर तिथि भी तय की गई है. लेकिन पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का एग्जाम कैसे होगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग लगातार मंथन कर रहा था. इस बीच एक योजना के तहत प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का ओपन बुक एग्जाम कराने को लेकर निर्देश दिया है. इस योजना के तहत शिक्षक बच्चों के घर-घर प्रश्न पत्र पहुंचाएंगे. उत्तर लिखने के सात दिन बाद प्रश्न पत्रों को राज्य स्तर से जिला प्रखंड और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. व्हाट्सएप के जरिए भी इन प्रश्न पत्रों को भेजा जाना है और इसकी फोटो कॉपी विद्यालयों तक उपलब्ध कराया जाएगा. विद्यालय की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के बाद शिक्षकों को 14 दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को सौंपेंगे. इससे संबंधित पूरी जानकारी जल्द ही शिक्षकों को दी जाएगी.

15 जनवरी से होगी प्रक्रिया शुरू

15 जनवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. 19 फरवरी को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट शिक्षा विभाग को भेजा जाना है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी बताया कि पठन-पाठन को लेकर बच्चों की स्थिति देखने के लिए ओपन बुक एग्जाम लिया जाएगा और इसके आधार पर ऑनलाइन पठन-पाठन की क्या स्थिति है इसके संबंध में भी पता चलेगा. फिलहाल कोरोना के कारण प्राथमिक स्कूल भी बंद है. ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं होगा.

जेपीएससी ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड कृषि सेवा वर्ग 2 के तहत सहायक कृषि निदेशक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा 27 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होगी. इससे संबंधित सुझाव-आपत्ति अभ्यर्थी 22 जनवरी तक जेपीएससी के पूछताछ काउंटर पर जमा करा सकते हैं. जेपीएससी के नए एकेडमिक कैलेंडर के तहत ही परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

रांची: एक तरफ जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर सिलेबस में कटौती कर परीक्षा ली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का ओपन बुक एग्जाम होगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- देश के छोटे शहरों में ऑनलाइन पेमेंट में 80 फीसदी इजाफा : रिपोर्ट

होगा ओपन बुक एग्जाम
कोरोना महामारी के मद्देनजर जूनियर बच्चों का स्कूल खोला नहीं गया है और इसे लेकर अभिभावक भी रिस्क नहीं लेना चाहते है. स्कूलों में 10वीं और 12वीं के बच्चों की उपस्थिति कम है. अभिभावक फिलहाल बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं. शिक्षा विभाग के लिए सबसे बड़ी परेशानी है कि पठन-पाठन किसी तरीके से ऑनलाइन करवाया जा रहा है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने दिया निर्देश

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से ली जाएगी. इसे लेकर तिथि भी तय की गई है. लेकिन पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का एग्जाम कैसे होगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग लगातार मंथन कर रहा था. इस बीच एक योजना के तहत प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का ओपन बुक एग्जाम कराने को लेकर निर्देश दिया है. इस योजना के तहत शिक्षक बच्चों के घर-घर प्रश्न पत्र पहुंचाएंगे. उत्तर लिखने के सात दिन बाद प्रश्न पत्रों को राज्य स्तर से जिला प्रखंड और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. व्हाट्सएप के जरिए भी इन प्रश्न पत्रों को भेजा जाना है और इसकी फोटो कॉपी विद्यालयों तक उपलब्ध कराया जाएगा. विद्यालय की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के बाद शिक्षकों को 14 दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को सौंपेंगे. इससे संबंधित पूरी जानकारी जल्द ही शिक्षकों को दी जाएगी.

15 जनवरी से होगी प्रक्रिया शुरू

15 जनवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. 19 फरवरी को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट शिक्षा विभाग को भेजा जाना है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी बताया कि पठन-पाठन को लेकर बच्चों की स्थिति देखने के लिए ओपन बुक एग्जाम लिया जाएगा और इसके आधार पर ऑनलाइन पठन-पाठन की क्या स्थिति है इसके संबंध में भी पता चलेगा. फिलहाल कोरोना के कारण प्राथमिक स्कूल भी बंद है. ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं होगा.

जेपीएससी ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड कृषि सेवा वर्ग 2 के तहत सहायक कृषि निदेशक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा 27 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होगी. इससे संबंधित सुझाव-आपत्ति अभ्यर्थी 22 जनवरी तक जेपीएससी के पूछताछ काउंटर पर जमा करा सकते हैं. जेपीएससी के नए एकेडमिक कैलेंडर के तहत ही परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.