रांचीः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर राजधानी रांची में दंडाधिकारियों की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क वालों की जांच की गई. वहीं, कांके स्थित फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को नियम के उल्लंघन के आरोप में सील किया गया.
यह भी पढ़ेंःरांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानें सील, एक को नोटिस
झारखंड वित्त सेवा के पदाधिकारी नवीन कुमार साहू ने कोविड-19 के उल्लंघन करने के आधार पर फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को सील किया है. जांच के दौरान फर्स्ट क्राई ऑनलाइन स्टोर को लगातार वार्निंग दी जा रही थी, लेकिन स्टोर में सामान की बिक्री जारी थी. इसको लेकर स्टोर को सील कर दिया गया.
लोगों को किया गया जागरूक
दंडाधिकारियों की ओर से मास्क चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को जागरूक किया गया, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लोगों से अपील करते हुए दंडाधिकारियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क के बाहर न निकलें. इसके साथ ही दंडाधिकारियों ने थाना क्षेत्र के बाजार, दुकान, प्रतिष्ठान में जाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की.