रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा शुक्रवार को की गई. जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रांची प्रक्षेत्र अंतर्गत रांची, सिमडेगा, कोडरमा, रामगढ़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, खूंटी, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, पलामू एवं गढ़वा जिलों के जलापूर्ति योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा की. समीक्षा बैठक में ग्रामीण और शहरी जलापूर्ति योजनाओं की भौतिक उपलब्धि, निर्गत योजनाओं का एकरारनामा, कार्यारंभ की स्थिति, लंबित स्वीकृत योजनाओं की स्थिति, निविदा की स्थिति, डीपीआर के तकनीकी स्वीकृति की स्थिति, एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं रेट्रोफिटिंग की स्वीकृत योजनाओं, निविदा प्रकाशन, निविदा निस्तार, कार्यादेश, अद्यतन भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें- हादसे को निमंत्रणः देखिए, जर्जर हो चुकी RTI भवन का सच
58 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 2024 तक राज्य के 58 लाख 95 हजार हाउस होल्ड तक नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को अधिकारियों को याद दिलाया और तीव्र गति से योजना को संपन्न कराने का आदेश दिया. इस दौरान मंत्री ने संवेदकों से समन्वय बनाकर समय पर काम पूर्ण कराने का निर्देश दिया और कहा वैसे संवेदक जिनका कार्य अवधि विस्तार के बाद भी काम संतोषजनक नहीं है, उन्हें अविलंब अंतिम स्मार पत्र देने की कारवाई की जाएगी. पेयजल मंत्री ने कहा कि वैसे संवेदक जो समय पर कार्य पूर्ण करेंगे उन्हें पुरस्कार स्वरूप बोनस दिया जाएगा.
प्रति पंचायत लगेंगे 5-5 चापाकल
बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पेयजल संकट दूर करने के लिए अधिकारियों को सभी क्षेत्रों का सर्वे कराकर वैसे क्षेत्रों का चयन करने का निर्देश दिया है जहां पेयजल की समस्या ज्यादा है. उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में अविलंब चापाकल या एसभीएस के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने, खराब चापाकलों की मरम्मति निरंतर करते रहने और ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. मिथिलेश ठाकुर ने प्रति पंचायत 5-5 चापाकलों को हर हाल में 30 जून 2021 तक लगाने का निर्देश दिया है.
काम में देरी पर चिंता
समीक्षा बैठक में मंत्री ने एनओसी के अभाव में लंबित होनेवाले कार्य पर चिंता जताते हुए समय से पूर्व पथ निर्माण विभाग, वन विभाग, एनएचएआई, डीभीसी, रेलवे आदि विभागों से संपर्क कर समय पर एनओसी लेकर निर्धारित अवधि में कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया.
बैठक में कई अधिकारी शामिल
मंत्री मिथिलेश ठाकुर की समीक्षा बैठक में पेयजल विभाग के सचिव, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता पीएमयू, मुख्य अभियंता सीडीओ, रांची प्रक्षेत्र के सभी अधीक्षण अभियंता और सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.