रांचीः मारवाड़ी कॉलेज में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. कॉलेज प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. इस संबध में सूचना शनिवार को निकाली गई.
कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक यूजी छठें सेमेस्टर और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन होंगी. परीक्षार्थी कॉलेज की वेबसाइट के जरिये परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक मारवाड़ी कॉलेज स्वायत्तशासी कॉलेज का दर्जा है. कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी कॉलेज की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराई जा रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: प्राचार्यों की लड़ाई में कॉलेज में लगा ताला, बाधित हुए कार्य
कॉलेज की वेबसाइट पर समय सारिणी उपलब्ध
कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक एके लाल ने बताया कि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की सारी जानकारी उपलब्ध है. छात्र इसे डाउनलोड कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. वहीं समय-समय पर अन्य सूचनाएं वेबसाइट पर ही अपडेट कर दी जाएंगी. ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को परेशानी न हो, इसके लिये टाइम ब्रेकअप किया गया है. इसमें शुरीआती पंद्रह मिनट प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए, पंद्रह मिनट छात्रों के परीक्षा संबधी डिटेल भरने के लिए, दो घंटे आंसर लिखने और पीडीएफ में आंसर सीट जमा करने के लिये 30 मिनट का समय दिया गया है.