रांची: जेपीएससी के ओर से ली जाने वाली संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराना शुरू हो गया. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक है. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च तक होगा. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 2 मई को संभावित तिथि निर्धारित की गई है.
इसे भी पढे़ं: अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति घोटाले पर राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में क्या दिया जवाब? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
एक तरफ जहां जेपीएससी की संयुक्त सिविल परीक्षा को लेकर बनाए गए नई नियमावली और विज्ञापन का विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी और सोमवार से सातवीं-आठवीं और नौवीं के साथ-साथ दसवीं की परीक्षा में शामिल होने को लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च तक होगा. इसकी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 2 मई को संभावित तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. सितंबर के चौथे सप्ताह के मुख्य परीक्षा शुरू होगी. स्नातक पास, एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखी गई है. परीक्षा में शामिल होने को लेकर अवसर की सीमा की बाध्यता समाप्त हो गई है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर जेपीएससी के ओर से परीक्षा शुल्क घटाया गया है. परीक्षा शुल्क के रूप में 600 की जगह अब सिर्फ 100 रुपये देने होंगे. एससी एसटी और आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 की जगह 50 रुपये ही शुल्क देना होगा.
23 से 26 फरवरी तक जेईईमेन की परीक्षा
23 से 26 फरवरी तक रांची के साथ-साथ 331 शहरों में जेईई मेन परीक्षा का आयोजन होगा. झारखंड में 1069 सीटों पर एडमिशन के के लिए राज्य के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से साल में 4 बार ली जाने वाली जेईई मेन परीक्षा के पहले स्लॉट की डेटशीट जारी हो गई है. इसे लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. जेईई मेन से झारखंड के 4 संस्थानों में एडमिशन होता है. इन 4 संस्थानों में कुल 1069 सीटें हैं.